वैदिक ज्योतिष के अनुसार बुध सभी 12 राशियों का गोचर करने में एक साल का समय लेते हैं. अब 7 जून 2023 की शाम 07:40 मिनट पर वृषभ राशि में गोचर करने वाले हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह बुद्धि, तार्किक शक्ति के साथ साथ सीखने की क्षमता और स्मरण शक्ति के कारक है. बुध ग्रह, सूर्य के सबसे पास रहते हैं और 23 से 28 दिनों के बीच एक से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं. 


7 जून यानि की कल होने वाले इस गोचर से चार राशियों को विशेषकर फायदा होने को हैं. इन चार राशियों के लिए करियर में शानदार समय आएगा और आर्थिक उन्नति होगी.  


वृषभ राशि 
बुध आपके दूसरे और 5वें भाव के स्वामी है. जो पहले भाव में गोचर करेंगे.
आपको नौकरी के बढ़िया ऑफर मिल सकते हैं.
विदेश में नौकरी का सपना पूरा हो सकता है.
आर्थिक उन्नति होगी और धनलाभ होगा.
आपका पूरा ध्यान धन कमाने पर होगा.


सिंह राशि
बुध आपके दूसरे और 11वें भाव के स्वामी है. जो 10वें भाव में गोचर करने वाले हैं.
बिजनेस करते हैं तो आपको अपनी रणनीति में बदलाव पर सफलता मिलेगी.
आईटी में काम करते हैं तो योजना बनाकर ही काम करें करियर में ग्रोथ होगी.
कार्यक्षेत्र में इस राशि के जातक बेहतरीन प्रदर्शन कर लाभ के हकदार हो जाएंगे. 


क्या आपकी रिंग फिंगर है लकी ? जानें कैसी अनामिका उंगली वाले होते है भाग्यशाली

कन्या राशि
बुध आपके पहले और 10वें भाव के स्वामी है, जो 9वें भाव में गोचर करेंगे.
करियर शानदार रहने वाला है.
नई नौकरी और भाग्य का साथ मिलेगा.
बिजनेस में मोटा मुनाफा होगा.
भाग्य का साथ मिलेगा.


मकर राशि
बुध आपके 6वें और 9वें भाव के स्वामी है जो 5वें भाव में गोचर करेंगे.
करियर के लिए समय शानदार होगा.
विदेश में नौकरी के मौके मिलेंगे.
नए बिजनेस से बढ़िया फायदा होगा.
काम को लेकर यात्रा संभव है.
निवेश का फायदा मिलेगा. 


Free में कभी ना लें ये चीजें, हो जाएंगे कंगाल
 


(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )