दिसंबर के आखिर में महागोचर, तीन राशियों को अचानक होगा धनलाभ
Astrology : 28 दिसंबर 2023 को मंगल ग्रह का धनु राशि में प्रवेश होगा. धनु राशि के स्वामी गुरु हैं और मंगल और गुरु मित्रग्रह है. ऐसे में इस गोचर का शुभ प्रभाव धनु समेत कई राशियों पर होगा. जिन्हे अचानक धनलाभ और प्रोपर्टी का सुख मिल सकता है. ये तीन लकी राशियों कौन सी है जो नए साल से पहली है लकी होने वाली हैं चलिए आपको बताते हैं.
Astrology : 28 दिसंबर 2023 को मंगल ग्रह का धनु राशि में प्रवेश होगा. धनु राशि के स्वामी गुरु हैं और मंगल और गुरु मित्रग्रह है. ऐसे में इस गोचर का शुभ प्रभाव धनु समेत कई राशियों पर होगा. जिन्हे अचानक धनलाभ और प्रोपर्टी का सुख मिल सकता है. ये तीन लकी राशियों कौन सी है जो नए साल से पहली है लकी होने वाली हैं चलिए आपको बताते हैं.
वृश्चिक
आपको कोर्ट कचहरी के मामले सफलता मिल सकती है.
शत्रुओं पर विजय मिल सकती है.
आपके धन भाव के स्वामी ही मंगल है ऐसे में अचानक धनलाभ होगा.
भविष्य की कई योजनाएं बनेंगी जो आगे भी फायदा देंगी.
प्रोपर्टी की खरीद भी संभव है.
सिंह
कोई गुड न्यूज मिल सकती है.
कहीं धन अटका है तो वो खुद बा खुद मिल जाएगा.
लव अफेयर अब विवाह के बंधन में बंध सकता है.
नौकरीपेशा हैं तो अधिकारियों का सहयोग रहेगा.
धनु
लग्न भाव में हो रहा ये गोचर आपको आत्मविश्वास के शिखर पर रखेंगा.
बिना की दुविधा के आप अपने टॉर्गेट को अचीव कर जाएगें.
नई गाड़ी या प्रॉपर्टी की खरीद संभव है.
वैवाहिक जीवन में सुख का अनुभव करेंगे
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )