Mahanavami Totke : आज महानवमी है. आज मां दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा अर्चना की जाती है. आज सबसे शुभ मुहूर्त 9 बजकर 16 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 41 मिनट तक रहेगा. आज कन्या पूजन का भी विधान है. आज घर आने वाली हर कन्या को अपनी सामर्थ्य अनुसार उपहार, दक्षिणा और उनका पैर छू कर आशीर्वाद लेना ना भूलें. साथ ही महानवमी पर किए गये कुछ आसान उपाय को भी आज आजमा सकते हैं जो घर में पूरे साल भर किसी चीज की कमी महसूस नहीं होने देंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महानवमी उपाय
आर्थिक संपन्नता के लिए
महानवमी के दिन मां दुर्गा को पीले रंग की कौड़ी के साथ ही शंख चढ़ाएं. इस उपाय से मां दुर्गा प्रसन्न होकर सुख संपत्ति का आशीर्वाद देती है.


अंखड सौभाग्य के लिए
मां दुर्गा को सुहाग का समान अर्पित करें ऐसा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और अखंड सौभाग्य का वर देती हैं. 


अचानक धनलाभ के लिए
मां दुर्गा के सामने 9 दीपक जला लें और दीपकों के सामने लाल चावल की ढेरी बनाकर उसपर श्रीयंत्र रखें और फिर उसकी पूजा कर लें. फिर इस श्रीयंत्र को मंदिर में स्थापित करें. 


लंबी बीमारी का अंत 
आज आग्नेय कोण यानि की दक्षिण पूर्व दिशा के बीच का हिस्सा यहां पर मां दुर्गा की के नाम की ज्योति जला दें. ये लंबे वक्त से बीमारी से परेशान परिवार के सदस्यों को राहत देगी और शत्रुओं का नाश होगा.


इ्च्छा पूर्ति का उपाय
2-10 वर्ष की आयु की 9 कन्याओं का पूजन करें और घर बुलाकर भोजन कराएं साथ ही मां दुर्गी की प्रतिमा का गंगाजल से अभिषेक कर पूरे भक्ति भाव से दुर्गा रक्षा स्त्रोत का पाठ करें. साथ ही दुर्गा सप्तशती के उत्तम चरित्र का पाठ भी करना ना भूलें.