Masik Shivratri 2024: मासिक शिवरात्रि का दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती को समर्पित होता है. इस दिन भगवान शंकर को बेलपत्र अर्पित कर रुद्राभिषक किया जाता है. मासिक शिवरात्रि के दिन सच्चे मन से भोलेनाथ की आराधना करने से इच्छितफल की प्राप्ति होती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 8 फरवरी 2024 को सुबह 11 बजकर 17 मिनट से आरंभ होगी और 9 फरवरी को शाम 6 बजकर 17 मिनट पर समाप्त होगी. इस समयान्तराल पर की गयी भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा मनचाहा वर दिला सकती है. 
Pradosh Vrat February 2024 : कल या परसों कब है प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और तिथि
ये ही नहीं अगर कुंडली में चंद्रमा से जुड़ी कोई समस्या हो तो भी इस व्रत को करके भगवान शंकर को प्रसन्न किया जा सकता है और दोष से मुक्ति भी मिल सकती है. लेकिन मासिक शिवरात्रि के दिन इन मंत्रों का जप करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं, ऐसे में इस बीज मंत्र को जप पूरी श्रद्धा के साथ करना ना भूलें.


1-शम्भवाय च मयोभवाय च नमः शंकराय च मयस्कराय च नमः शिवाय च शिवतराय च
ईशानः सर्वविध्यानामीश्वरः सर्वभूतानां ब्रम्हाधिपतिमहिर्बम्हणोधपतिर्बम्हा शिवो मे अस्तु सदाशिवोम
शिवजी का महामृत्युंजय मंत्र ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्
उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्


2-श्री शिवाय नम:
श्री शंकराय नम:
श्री महेश्वराय नम:
श्री सांबसदाशिवाय नम:
श्री रुद्राय नमः
ॐ पार्वतीपतये नमः
ओम नमो नीलकण्ठाय नमः


(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)