Astrology : साल 2024 कुछ राशियों के लिए धन की बरसात करने वाला है. गुरु ग्रह के मार्गी हो जाने से गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण हो जाएगा और इन राशियों के तरक्की के रास्ते खुल जाएंगे. गुरु ग्रह के मार्गी होने से वैसे तो सभी 12 राशियों प्रभावित होने वाली हैं, लेकिन 31 दिसंबर को हो रहा ये बदलाव इन तीन राशियों की जिदंगी बदलने वाला साबित होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कर्क
नए साल से पहले ही गजलक्ष्मी राजयोग आपके लिए इस नये साल 2024 को लकी बना देगा. कर्मभाव में गुरु ग्रह के मार्गी होने से आपकी आय बढ़ेगी. मनचाहा प्रमोशन, ट्रांसफर मिलने के साथ ही पिता का सहयोग भी मिलेगा. बिजनेस करते हैं तो आपको अच्छा धनलाभ होने वाला है. वहीं बिजनेस का विस्तार भी आप कर सकते हैं. आपके काम के चर्चे दूर-दूर तक होंगे.


सिंह 
नए साल आपके लिए खुशियां लेकर आ रहा है, गजलक्ष्मी योग बनने से आपको खूब फायदा मिलने वाला है. गुरु ग्रह के 9वें भाव में भ्रमण करने से आपका भाग्योदय तय है. घर पर मांगलिक कार्यक्रम हो सकते हैं. बच्चों के तरफ से गुड न्यूज मिल सकती है. अगर आपका काम आध्यात्म से जुड़ा है तो ये समय शानदार रहेगा. वहीं लव रिलेशनशिप के मामले में आपको सफलता पक्का मिलेगी.


धनु
गजलक्ष्मी राजयोग आपके 5वें भाव में बनेगा. गुरु ग्रह आपकी राशि के स्वामी भी हैं, ऐसे में प्रोपर्टी या वाहन सुख आपको मिल सकता है. भौतिक सुखों में वृद्धि अवश्य होगी और बिजनेस चमकेगा. ये ही नहीं संतान से जुड़ी अच्छी खबर मिल सकती है. संतान की नौकरी या फिर शादी की बात हो सकती है. पैतृक संपत्ति के भी योग है.


(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )