निर्जला एकादशी पर एक घड़े से आ जाएगी घर में सुख समृद्धि, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
![निर्जला एकादशी पर एक घड़े से आ जाएगी घर में सुख समृद्धि, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि निर्जला एकादशी पर एक घड़े से आ जाएगी घर में सुख समृद्धि, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2023/05/27/1831695-koi.gif?itok=bBFt7Dnq)
Nirjala ekadashi 2023 : निर्जला एकादशी व्रत को लेकर दो तिथियों सामने आ रही है. कुछ लोग 30 मई तो कुछ 31 मई को व्रत रखने की बात कर रहे हैं. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार निर्जला एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा.
Nirjala ekadashi 2023 : निर्जला एकादशी व्रत को लेकर दो तिथियों सामने आ रही है. कुछ लोग 30 मई तो कुछ 31 मई को व्रत रखने की बात कर रहे हैं. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार निर्जला एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा.
Nirjala ekadashi 2023 शुभ मुहूर्त और तारीख
हिंदू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि होगी जो मंगलवार यानी 30 मई को दोपहर 01 बजकर 07 मिनट पर शुरू होकर अगले दिन बुधवार 31 को मई को 01 बजकर 45 मिनट तक रहेगी. इसलिए व्रत 31मई को रखा जाएगा
एकादशी व्रत के पारण का समय सुबह 05 बजकर 24 मिनट से 8 बजकर 10 मिनट तक माना जाएगा. भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की पूजा के इस शुभ दिन पर आप पर कृपा बनी रहे इसके लिए इन उपायों को करें और नियमों का ध्यान रखें.
निर्जला एकादशी के दिन सुबह स्नान के बाद ''कराग्रे वसते लक्ष्मी, करमध्ये सरस्वती. करमूले तू गोविंद, प्रभातेकरदर्शनम'' इस मंत्र का जप करें. फिर पूजा कार्य में लगें ( ये मंत्र रोज सुबह उठकर अपने दोनों हाथों को मिलाकर देखते हुए लेना चाहिए)
निर्जला एकादशी पर पीपल के वृक्ष की पूजा करते हुए. अर्पित करने वाले दूध में मिश्री मिलाकर चढ़ाइए. जिससे घर में धन धान्य बना रहेगा. साथ ही वृक्ष को दीपक और अगरबत्ती से प्रकाशमान करें.
निर्जला एकादशी पर तुलसी पूजा की जाती है. वही अगर आप आज के दिन प्याऊ लगावा सकें या फिर घर के बाहर एक ठंडे पानी का घड़ा रखें तो आजीवन आपके जीवन में सुख शांति रहेगी और समृद्धि बनी रहेगी.
निर्जला एकादशी के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए 7 कौड़ियों को हल्दी की सात गांठों के साथ लपेटकर पूजा करने से घर के धन वृद्धि होगी. और सौभाग्य बना रहेगा.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )