Dev Uthani Ekadashi 2023 : इस साल 23 नंवबर 2023 को देवउठनी एकादशी है और फिर एक ही दिन के बाद यानि की 24 नंवबंर 2023 को तुलसी जी का विवाह होगा. तुलसी विवाह के बाद शादी ब्याह का शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देवउठनी एकादशी उपाय
पंडित आशुतोष शर्मा के अनुसार देवउठनी एकादशी पर धन-धान्य और समृद्धि की प्राप्ति के लिए भगवान विष्णु को विशेष रूप गन्ने का प्रसाद चढ़ाना चाहिए और विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ करना चाहिए. अगर जीवन में सफलता प्राप्त करना हो तो देवउत्थान एकादशी वाले दिन से विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ प्रारंभ करके नित्य इस पाठ को करना चाहिए.


साल 2023 में कुल 24 एकादशी हैं जिसमें हर महीने 2 एकादशी रहीं. एक होती है  कृष्ण पक्ष की एकादशी और दूसरी होती है शुक्ल पक्ष की एकादशी. कार्तिक मास में पड़ने वाली देवउठनी एकादशी को तुलसी विवाह कराया जाता है. इस दिन भगवान विष्णु जी योग निद्रा से जागते हैं और भगवान विष्णु और तुलसी जी का विवाह होता है.


देवउठनी ऐकादशी का शुभ मुहूर्त 
इस वर्ष देवउठनी एकादशी गुरुवार 23 नवंबर 2023 को है. इस दिन सर्वार्थ सिद्द एवं रवि योग का भी संयोग बन रहा है.
एकादशी तिथि 22 नवंबर 2023 को सुबह 11 बजकर 3 मिनट के आस-पास से प्रारम्भ होगी और 23 नवंबर को रात 9 बजकर 1 मिनट के आस-पास समाप्त होगी.


देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्णु को प्रसन्न करने का बीज मंत्र
‘उत्तिष्ठो उत्तिष्ठ गोविंदो, उत्तिष्ठो गरुड़ध्वज।
उत्तिष्ठो कमलाकांत, जगताम मंगलम कुरु।।’