500 साल बाद आज दुर्लभ संयोग, तीन राशियों को धनलाभ
Astrology :आज 500 साल बाद केदार योग बना है. जन्म कुंडली के 4 भावों में 7 ग्रह होने पर ये शुभ योग बनता है. जिसका इस बार तीन राशियों को फायदा देखने को मिलेगा.
500 साल बाद केदार योग
आज 500 साल बाद केदार योग बना है. जन्म कुंडली के 4 भावों में 7 ग्रह होने पर ये शुभ योग बनता है. जिसका इस बार तीन राशियों को फायदा देखने को मिलेगा.
धनु राशि
ऑफिस में सराहना मिलेगी. भवन या वाहन सुख मिलेगा. विद्यार्थियों के लिए समय उत्तम है.. हर काम में सफलता.निवेश से भी फायदा होगा.वैवाहिक सुख और प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे.
सिंह राशि
शुभ फल देखने को मिलेगें. रूके काम बनेंगे. अचानक धनलाभ हो सकता है.वाणी में मधुरता आ जाएगी.ये समय वरदान से कम नहीं है. नौकरी नहीं है तो नौकरी मिल सकती है.
मेष राशि
आपके लिए शुभ समय की शुरूआत इस कहा जा सकता है.धनलाभ- धनसंचय दोनों कर सकेंगे.पारिवारिक समस्याओं से निजात मिल जाएगी. शुभ समाचार मिलेगा. मेहनत का फल मिलेगा.
केदार योग
Astrology : वैदिक ज्योतिष में केदार योग को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है. 500 साल बाद बने इस दुर्लभ संयोग का फायदा मेष, सिंह और कन्या राशि के लोगों को मिलेगा.