अपनाएं पंडित प्रदीप मिश्रा के ये उपाय, लग जाएगी सरकारी नौकरी

Jyotish News: बहुत बार इंसान नौकरी के लिए बार-बार कोशिश करता है, एग्जाम देता है लेकिन वह उन्हें पास नहीं कर पाता है. पंडित प्रदीप मिश्रा एक फेसम कथावाचक है, जो अपनी कथाओं के दौरान बहुत सारी समस्याओं को दूर करने के उपाय बताते हैं. ऐसे में उन्होंने एक कथा के दौरन परीक्षा में सफलता के कुछ उपाए बताएं हैं.

1/5

भगवान विष्णु ने नेत्र किया अर्पित

Lord Vishnu offered his eyesLord Vishnu offered his eyes

पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया कि भगवान विष्णु ने जीत के लिए भगवान शिव को अपना नेत्र अर्पित कर दिया था. इसके बाद भगवान शंकर ने श्री हरि विष्णु को सुदर्शन च्रक दिया था. 

2/5

भगवान शिव

Lord ShivaLord Shiva

पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि काली मिर्च को नेत्रु बिंदू माना गया है. ऐसे में भगवान शिव का काली मिर्च अर्पित करने से आपको जीत मिलती है. इसके लिए कई उपाय उन्होंने बताए हैं. 

3/5

एक काली मिर्च

black pepper remedies black pepper remedies

पंडित प्रदीप मिश्रा का कहना है कि एक काली मिर्च को शिवलिंग पर चढ़ाएं और एक काली मिर्च को घर के दरवाजे की चौखट पर रख दें. 

4/5

दरवाजे की चौखट

इसके बाद घर के दरवाजे की चौखट पर रखी काली मिर्च पर उल्टा पैर रखें और परीक्षा देने के लिए घर से बाहर जाएं. 

5/5

सकारात्मक परिणाम

पंडित प्रदीप मिश्रा का कहना है कि इस उपाय को अपनाने से आपको परीक्षा में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link