20 साल बाद बन रहा महाकेदार योग, दबे पांव इन राशियों के जीवन में खुशियों की एंट्री

महा केदार योग (Mahakedar Yoga)वैदिक ज्योतिष में एक ऐसा ही शुभ योग है जो 20 साल के अंतराल के बाद बन रहा है. यह योग सबसे शुभ और लाभकारी योगों में से एक है जो मानव जीवन को बहुत प्रभावित करता है. महा केदार योग तब बनता है जब एक राशि (zodiac signs)के 7 ग्रह एक विशेष समरूपता में 4 घरों में स्थित होते हैं.

प्रगति अवस्थी Jun 20, 2023, 06:42 AM IST
1/1

मकर

मकर राशि के जातकों के लिए महा केदार राजयोग बहुत ही शुभ साबित होगा. इस अवधि में सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. आप कोई लग्जरी आइटम भी खरीद सकते हैं. व्यवसाय से जुड़े जातक उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे जिसके फलस्वरूप आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और उनके मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी. मकर राशि के जातकों के लिए पदोन्नति और वेतन में वृद्धि के योग हैं. सितारे पक्ष लेंगे और आपका अटका हुआ काम भी पूरा हो सकता है. जातकों को सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिलेगा. (Disclaimer: ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link