Rashifal 23 May 2023: मेष, कन्या और तुला समेत इन राशियों के धनलाभ के योग, जानें आपका राशिफल
Rashifal 23 May 2023: आज 23 मई 2023 का दिन है. आज हनुमान जी की विशेष आराधना की जाती है. आज बजरंगबली की कृपा से मेष, कन्या और तुला राशि वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा और धनलाभ होगा, वहीं मिथुन को काम की टेंशन होगी.
Rashifal 23 May 2023: आज 23 मई 2023 का दिन है. आज हनुमान जी की विशेष आराधना की जाती है. आज बजरंगबली की कृपा से मेष, कन्या और तुला राशि वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा और धनलाभ होगा, वहीं मिथुन को काम की टेंशन होगी. दो दिन बाद दुर्लभ गुरु पुष्य योग, इन राशियों पर विशेष कृपा
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
दिन ऊर्जा से भरपूर रहेगा. लेकिन कार्यक्षेत्र में टाइम मैनेजमेंट की जरूरत है. किसी मांगलिक कार्य में हिस्सा ले सकते हैं. घर में नई गाड़ी आने से माहौल खुशनुमा होगा. शॉपिंग की प्लानिंग होगी.दोस्तों के साथ अच्छा वक्त बीतेगा. अपने काम पर ध्यान देना भी जरूरी है वरना बढ़िया प्रोजेक्ट या डील हाथ से निकल सकती है.
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज मेहनत ज्यादा करनी होगी. खासतौर पर सरकारी नौकरी करने वालों को ज्यादा काम होगा. कोई मन की मुराद पूरी होगी और धार्मिक यात्रा की प्लानिंग करेंगे. बिजनेस में कुछ नई योजनाओं की शुरुआत होगी. परिवार के बुजुर्ग की नसीहत पर ध्यान दें. विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर फोकस करें तो बेहतर रहेगा.
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
किसी काम की टेंशन हो सकती हैं, लेकिन आज वो काम निपट जाएगा. जीत से खुश होगें. लेकिन आर्थिक मामलों में जल्दबाजी ना करें. किसी निवेश के बारे में प्लानिंग करेंगे. कानून मामले में कोई ढील ना दें. किसी बड़े निवेश की तैयारी होगी.
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
लेनदेन में कुछ परेशानी सामने आ सकती है. कोई खुशी मिलेगी जिसे आप करीबियों से सांझा करेंगे. परिवार में किसी के विवाह की बात होगी. एक से ज्यादा आय के स्त्रोत बनने से मन खुश होगा. विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगेगा.
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
पैतृक संपत्ति मिल सकती है. परिवार के सदस्यों की नजदीकी बढ़ेगी. भाई बहनों से पूछकर काम होगा. कार्यक्षेत्र में अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. किसी परेशानी का सफाया होगा. पुरानी गलती सबके समाने आ सकती है.
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
प्लानिंग बना कर काम करें तो बेहतर होगा. कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी और आप कुछ धन संचय भी कर सकते हैं. लेन देन में जल्दबाजी ना करें. वरना पछतावा होगा. किसी दोस्त के साथ बहस हो सकती है.
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
भावुकता से बचें. विरोधी लोगों से सावधान रहें.मां को शारीरिक कष्ट हो सकती है नजरअंदाज ना करें. कार्यक्षेत्र में किसी को कोई सलाह ना दें, वरना बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा.
धार्मिक कार्यों में मन लगेगा.
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
वैवाहिक जीवन खुशहाली से भरा रहेगा. तनाव दूर होगा. खऱीददारी करने जाएंगे. लेकिन किसी दोस्त की सेहत बिगड़ सकती है. परिजनों का साथ मिलेगा. लेकिन कोई बात आपको परेशान करेंगे.
जो सबसे छिपा रहें थे वो पता चल जाएगा.
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
दिन सावधानी से बिता दें. किसी के बहकावे में ना आएं. सेहत से जुड़ी परेशानी को नजरअंदाज ना करें. बिजनेस में सफलता मिलेगा. पुराने विवाद और लेन देन से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी. बुजुर्गों से बात करते हुए वाणी का ध्यान रखें.
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
अधिकारी से बहस ना करें. दोस्तों के साथ पार्टी कर सकते हैं.सहकर्मियों का विश्वास जीत सकेंगे. नए काम की शुरुआत बेहतर होगी. संतान के करियर को लेकर तनाव होगा
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
नई ऊर्जा का संचार आज रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपके सुझाव सराहे जाएंगे. काम को ध्यान से करें. वरना परेशानी होगा. मन खुश रहेगा . परिवार के साथ वक्त बीतेगा.
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
दिन लाभ देने वाला है.नए संपर्क का फायदा मिलेगा. धैर्य का साथ ना छोड़ें. किसी से कर्ज लिया है तो वो आज वापस मांग सकता है. परिवार के झगडो़ं को सामाजिक स्तर पर ना जाने दें बातचीत से हल निकाल लें. वरना लोग मजाक उड़ाएंगे.