Astrology : 17 जून 2023 से शनि कुंभ राशि में वक्री अवस्था में गोचर करने वाले हैं. जिससे केंद्र त्रिकोण राजयोग के साथ ही  शश राजयोग भी बन रहा है.  वहीं बुध के गोचर से भद्रा योग का निर्माण होगा. जिसका असर सभी 12 राशियों पर होगा लेकिन इन राशियों को ज्यादा लाभ मिलेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शश राजयोग से किसे होगा फायदा
सात दिन बाद यानि की अगले शनिवार 17 जून को शनिदेव  कुंभ राशि में वक्री होने वाले हैं. ये गोचर  रात 10:48 पर होगा और  शश राजयोग का निर्माण होगा. शनि इस अवस्था में 111 दिन तक रहेंगे और 3 राशियों  को फायदा देंगे. ये तीन राशियां हैं-


वृश्चिक
नौकरीपेशा को शनिदेव लाभ देंगे.
प्रमोशन और बेहतर सैलरी मिलेगी.
अप्रत्याशित धन लाभ हो सकता है.
किसी से बड़ी आर्थिक मदद मिल सकती है.
जीवन में समृद्धि आएगी.


सिंह 
ये राजयोग आपके लिए शुभ रहेगा
शनिदेव आपसे खुद का बिजनेस शुरू करा सकते हैं.
अप्रत्याशित फायदा होगा.
आर्थिक सुधार से जीवन आनंद से भर जाएगा.
कार्यक्षेत्र में सराहना मिलेगी और लाभ भी.


कुंभ
शश राजयोग से आपकी राशि को प्रचूर लाभ मिलेगा
भाग्य का साथ मिलेगा और काम पूरे होंगे.
विदेश यात्रा के योग बनेंगे.
नई नौकरी भी मिल सकती है.
करियर में भी फायदा होगा.


भद्र राजयोग से इन राशियों को लाभ
इस महीने के अंत में यानि की जून के आखिरी सप्ताह में 24 जून को बुध ग्रह राशि बदलकर मिथुन राशि में आ रहे हैं और भद्रा महापुरुष राजयोग बना रहें हैं. वैदिक ज्योतिष में बेहद शुभ माने जाने वाला ये योग तीन राशियों पर बुध देव की कृपा बरसाएगा.


तुला
भाग्य स्थान पर बुध आपको नए मौके देंगे.
आपको कई शुभ समाचार मिलेगे.
प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी होगी.
ये समय कुछ हासिल करने का होगा.


कुंभ
बुध का गोचर आपके लिए भाग्य बदलने वाला होगा.
संतान की तरफ से कोई गुड न्यूज मिल सकती है.
कहीं से अचानक धन मिल सकता है.
प्रेम संबंध में सफलता मिल सकती है.


मीन
बुध का गोचर आपके लिए लाभकारी है.
चौथे भाव में आकर बुध आपको संपत्ति से लाभ देंगे.
आप नई गाड़ी भी खरीद सकते हैं.
आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी.
और सम्मान मिलेगा.


(Disclaimer: ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)