Shani Dev: कर्मों के हिसाब से फल देने वाले शनिदेव अगर नाराज हो जाएं तो राजा को रंक बनते देर नहीं लगती है. शनिदेव का प्रभाव ही ऐसा है कि हर जातक ये चाहता है कि कभी भी शनिदेव की अशुभ दृष्टि उस पर ना पडे़. जिसके लिए कई प्रकार के उपाय किये जाते हैं. जिनमें से सबसे कारगर कुछ उपाय हम आपको बताने जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैदिक ज्योतिष के अनुसार अगर आपके कर्म अच्छे हैं तो शनिदेव कभी आपको परेशान नहीं करेंगे लेकिन अगर कर्म ही बुरे हैं, तो फिर शनिदेव कष्ट देते हैं. लेकिन इन सिद्ध उपायों से आप शनिदेव की कृपा को प्राप्त कर सकते हैं. शनिदेव के रूष्ठ होने से मान सम्मान की हानि होती है और परिवार में अशांति आ जाता ही.


शनि उपाय


भगवान शिव शंकर की पूजा कर शनिदेव को मनाया जा सकता है. मान्यता है कि शनिदेव भगवान भोलेनाथ को गुरू समान पूजते हैं. ऐसे में अगर गुरु की पूजा की जाएं तो शिष्य शनि बहुत प्रसन्न रहते हैं.


बजरंग बली हनुमान जी और शनिदेव की बीच मित्रवत संबंध हैं. अगर कोई प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करता है, तो फिर हमेशा हनुमान जी के साथ ही शनिदेव की कृपा का भी भागी बन जाता है.


शनि मंत्र काजप कर भी बहुत लाभकारी माना जाता है. शनिवार के दिन सुबह स्नान पूजा के बाद शनि मंत्र का जप किया जाना चाहिए. इससे जीवन की हर परेशानी का हल हो जाता है.


शनि यंत्र की स्थापना कर भी आप शनि कृपा पा  सकते हैं. धन-नौकरी और व्यापार से जुड़ी परेशानी का हल शनियंत्र की पूजा से संभव है. इसलिए नियमों का पालन करना जरूरी होता है.


दान पुण्य करने वाले लोगों से भी शनिदेव प्रसन्न रहते हैं. जरूरतमंदों की मदद और काले चने-काले तिल और साफ कपड़े दान करने से शनिदेव की कृपा मिलती है.


कुत्तों की सेवा और देखभाल शनिदेव की कृपा पाना का आसान तरीका हो सकता है. कुत्तों का खाना खिलाने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और ऐसे लोगों पर कृपा दृष्टी बना कर रखते हैं.


शनिदेव (Shani Mantra) को प्रसन्न करने का बीज मंत्रः-  ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः मंत्रः- ॐ शं शनिश्चरायै नमः