Surya Grahan Totke : सूर्य ग्रहण के दिन सिर्फ इन मंत्र का जाप करने भर से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है. लेकिन याद रहे कि इन मंत्रों का पाठ उस समय करें जब ग्रहण काल हो यानि की सूतक में या फिर ग्रहण काल के बाद पाठ का लाभ उतना नहीं मिलेगा.  14 अक्टूबर शाम में 04:34 से लेकर  मध्य रात्रि 02:25 तक सूर्य ग्रहण होगा और इसी समय इस मंत्र का जप करना होता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूर्य ग्रहण के दिन धन प्राप्ति के लिए कनकधारा स्तोत्र का पाठ: करना चाहिए. सूर्य ग्रहण के समय लक्ष्मी स्तोत्र या कनकधारा स्तोत्र का पाठ बहुत शुभ कहा जाता है. इससे संपत्ति और धन समृद्धि बढ़ती है और कर्ज की समस्या से मुक्ति मिलती है. पुराणों में इस स्तोत्र को विशेष प्रभावी बताया गया है.


सूर्य ग्रहण के बाद शमी के पेड़ को घर में लगाना शुभ कहा जाता है. इससे सुख में वृद्धि होती है और शनि दोष समाप्त होता है. शमी का पेड़ शनिदेव को प्रिय होता है. ये ही नहीं सूर्य ग्रहण के बाद घर में श्रीयंत्र की स्थापना करनी चाहिए जिससे मां लक्ष्मी की विशेष कृपा मिलती है और नौकरी में भी प्रमोशन होता है


सूर्य ग्रहण के दौरान आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करना भी शुभ है. इससे नौकरी और कार्यक्षेत्र में तरक्की के मौके हाथ लगते हैं. सूर्य ग्रहण से पहले तिल-गेंहू-चना दान करना समाज में मान सम्मान बढ़ा सकता है साथ ही राहु केतु के अशुभ प्रभाव से मुक्ति मिलती है. 


अगर कोई घर में बहुत बीमार है तो सूर्य ग्रहण के दौरान महामृत्युंजय मंत्र का पाठ बहुत शुभ होता है. ये अकाल मृत्यु के डर को समाप्त कर देता है और लंबी आयु देता है 


(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)
ये भी पढ़ें : 14 अक्टूबर 2023 पर पितृ कवच का पाठ, मिलेगा सर्वपितृ अमावस्या पर सुख संपत्ति और वंश वृद्धि का वरदान


कल शाम 4 बजे के बाद इन राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा, साल 2023 का दूसरा सूर्य ग्रहण बदलेगा सब कुछ