Astrology : शनि अस्त हो चुके हैं और 26 मार्च 2024 को उदय होंगे. ऐसे में कुछ राशियों को धनहानि के साथ ही स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों को भी झेलना पड़ेगा. ऐसे में इन राशियों के लोगों को खासतौर पर सतर्क रहने की जरूरत है. शनिदेव अभी कुंभ राशि में है और अस्त है, इसका असर कुछ राशियों पर सकारात्मक तो कुछ पर चुनौतियों के रूप में होगा. चलिए बताते हैं ये कौन-कौन सी राशियां है, जिनको संभलकर रहने की जरूरत है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धनु
आपके कई काम विलंब से होंगे, चाहे वो घूमने का प्लान ही क्यों ना हो.
मेहनत के बाद भी आपको फल मिलने में देरी होगी.
नौकरी बदलने की सोच सकते हैं.
विदेश में बिजनेस से फायदा हो सकता है.
कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों से परेशानी होगी.


तुला
भौतिक सुखों में कमी आ सकती है. भविष्य की चिंता सता सकती है
नौकरीपेशा हैं तो नौकरी को बदलने की सोच सकते हैं.
निवेश को लेकर सावधान रहे धनहानि हो सकती है.
जीवनसाथी के साथ झगड़ा हो सकता है.
आपको ईगो को कम करने की जरूरत होगी.


कन्या 
ये समय धैर्य से काम लेने का है, निवेश से बचें.
बिजनेस में नुकसान हो सकता है, जो मानसिक तनाव दे सकता है.
कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों से परेशानी हो सकती है.
धनहानि का सामना करना पड़ सकता है.
बिजनेस में मुनाफा होने के संकेत नहीं है.


(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी नहीं है, जिसकी जी राजस्थान पुष्टि नहीं करता है)