Vrshabh Sankraanti : वैदिक ज्योतिष के अनुसार जब सूर्य देव अपनी उच्च राशि से मेष से निकलकर वृषभ में प्रवेश करते हैं. तो इसे वृषभ संक्रंति कहते हैं. इस दौरान सूर्य देव 15 दिन के लिए रोहिणी नक्षत्र में ही रहते हैं. जिसका असर सभी 12 राशियों पर होता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज वृषभ संक्रांति से लेकर अब 9 दिनों तक तेज गर्मी होगी. जिसे नौतपा भी कहते हैं. इस दौरान दान पुण्य का विशेष महत्व होता है. खासतौर पर जलदान का विशेष महत्व बताया गया है. गर्मी से बचाने के लिए इस समय लोग घर के प्याऊ भी लगवा देते हैं.


आज वृषभ संक्रांति पर पुण्य काल सुबह 5 बजकर 31 मिनट से लेकर 11 बजकर 48 मिनट तक ही है, तो वहीं महापुण्य काल सुबह 9 बजकर 42 मिनट से 11 बजकर 48 तक रहेगा. आज से इन राशियों फायदा मिलना शुरू हो जाएगा.


कर्क राशि
ये वृषभ संक्रांति कर्क राशियों के लिए वो सब लेकर आई है. जो वो चाहते थे. आपके सभी काम पूरे होंगे. नए संपर्क बनेंगे जो भविष्य की सुंदर रचना करेंगे. जीवनसाथी के साथ प्यार बढ़ेगा. ऑफिस में प्रमोशन और धनलाभ दोनों होगा. आर्थिक मजबूती आएगी. ये सू्र्य गोचर आपको चौतरफा फायदा देगा.


सिंह राशि
ये समय आपके लिए शुभ फलदायक होगा. गुड न्यू मिलेगी और बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी. उच्च पद पर आसीन हो सकते हैं या बड़ा धनलाभ हो सकता है. मान सम्मान भी खूब मिलेगा. सेहत भी अच्छी रहेगी. आपका व्यक्तित्व निखरेगा और ये दूसरे लोगों को आकर्षित करेगा.


कन्या राशि
आपके लिए ये समय शुभ होगा. मान सम्मान बढ़ेगा. तीर्थ स्थान की यात्रा कर सकते हैं. मनचाहा ट्रांसफर हो सकता है. उच्च शिक्षा के लिए समय बेहद अच्छा है. विदेश में रहने वालों के लिए ये समय शुभ समाचारों का होगा.


मीन राशि
कार्यक्षेत्र में आपको अनुकूल परिणाम मिलेगें. यात्राओं का फायदा होगा. काम को लेकर आपकी ईमानदारी आपको दूसरों से आगे लेकर जाएगी. कई यात्राएं आप करेंगे जो आपको फायदा देगी. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा रहेगा. लव रिलेशनशिप के लिए शानदार समय है.


(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)