Vastu Tips : वास्तुशास्त्र में घर की हर दिशा हर कोने से जुड़े नियम बताये गये है. इन नियमों का पालन करने घर में सुख समृद्धि बनी रहती है. घर को सजाने के लिए बाजार में मिलने वाले एंटीक आइटम में गणेश जी की मूर्तियां भी मिलती है. तो अगर आपने भी कोई ऐसी मूर्ति घर पर सजा ली है. तो पहले गणेश जी की मूर्ति से जुड़े जरूरी नियमों को जान लें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां ना लगी हो गणेश जी की मू्र्ति या तस्वीर
गणेशजी की मूर्ति या तस्वीर को कभी कभी उस दीवार पर ना लगाए, जो बाथरूम की दीवार से जुड़ी हो. साथ ही कभी भी गणेश जी को अपने बेडरूम में भी ना रखें. ऐसा करने पर पति पत्नी के बीच लड़ाई झगड़े होते हैं और घर में कलह का वातावरण बना रहता है. 



गिफ्ट ना दें
डांसिंग गणेशा मूर्ति को कभी भी घर पर ना लगाएं और ना ही किसी को गिफ्ट करें. माना जाता है ऐसा करने पर घर में सुख शांति नहीं रहती है. जिसको आप ये गिफ्ट देंगे वो उसके घर में भी क्लेश होता रहेगा. तो ऐसा गिफ्ट भी किसी को ना दें.



शादी का तोहफा
बेटी की शादी में कभी भी उसे गणपति की मूर्ति ना दें. इसके पीछे की मान्यता ये है कि लक्ष्मी और गणेश जी हमेशा साथ होते है. अगर घर की लक्ष्मी के साथ आप गणेश जी को भी भेज देंगे तो फिर घर की समृद्धि भी चली जाएगी. 



गणेश मूर्ति की सूंड
हमेशा बायीं तरफ सूंड वाले गणेश जी को घर पर विराजित करें. क्योंकि दाईं सूंड वाले गणेश जी की आराधना विशेष नियमों के तहत ही हो सकती है जो सबके लिए करना आसान नहीं होगा. अगर आपकी नई नई शादी हुई है तो बाल गणेश की मूर्ति को घर में लाने से भावी संतान माता-पिता का अनुसरण करने वाली पैदा होती है.