Vastu Tips : भूलकर भी ना करें ये काम, धन कुबेर और मां लक्ष्मी हो जाएंगे नाराज
Vastu Tips : अगर आपकी तमाम कोशिशों के बाद भी आपको तरक्की नहीं मिल रही है. पूजा पाठ का कोई फल नहीं प्राप्त हो रहा है. तो हो सकता है कि अनजाने में आपने कुछ गलतियां की हो. जिससे धन कुबेर (Dhankuber)और मां लक्ष्मी (Goddess Lakshmi)नाराज हो.
Vastu Tips : अगर आपकी तमाम कोशिशों के बाद भी आपको तरक्की नहीं मिल रही है. पूजा पाठ का कोई फल नहीं प्राप्त हो रहा है. तो हो सकता है कि अनजाने में आपने कुछ गलतियां की हो. जिससे धन कुबेर (Dhankuber)और मां लक्ष्मी (Goddess Lakshmi)नाराज हो.
भाग दौड़ भरी जिंदगी में हम कई जरूरी बातों को अनदेखा कर देते हैं. जैसे धनलाभ के लिए मां लक्ष्मी की पूजा तो करते हैं लेकिन भगवान विष्णु को भूल जाते हैं. अगर आप मां लक्ष्मी की पूजा और भगवान विष्णु की पूजा एक साथ करें तो धनलाभ जरूर होता है.
तो चलिए बताते हैं आपको वो गलतियां जिससे आपके घर में वास्तुदोष लग सकता है. आपको मेहनत का फल नहीं मिलता है और तरक्की के रास्ते में परेशानी आती है. इन गलतियों को आज से ही सुधार लें तो बेहतर रहेगा.
हाथ से चंदन घिसना
पूजा करते समय चंदन का प्रयोग हिंदू धर्म में बहुत शुभ माना जाता है. लेकिन अगर आप एक हाथ से चंदन को घिसते हैं तो लक्ष्मी नारायण आपको दरिद्र करने में देर नहीं लगाएंगे. ऐसे लोगों के पास कभी धन नहीं टिकता है. इसलिए चंदन हमेशा दो हाथों से घिसे और किसी बर्तन में रखें. फिर भगवान को अर्पित करें.
लक्ष्मी पूजा
जो लोग नियमित रूप से मां लक्ष्मी, धन कुबेर और भगवान विष्णु की पूजा करते हैं, उनके घर में मां लक्ष्मी का वास रहता है. जिन घरों में नियमित पूजा के साथ ही शंख की पूजा भी की जाती है, वहां से मां लक्ष्मी कभी नहीं जाती हैं.
उत्तर दिशा में कचरा
अगर आपने घर में उत्तर दिशा में, जो कि धन कुबेर का स्थान है, में कचरा जमा कर रहा है. तो मां लक्ष्मी और कुबेर दोनों की नाराजगी आप पर भारी पड़ सकती है. इस दिशा को हमेशा साफ रखें.
गंदा किचन
अगर किचन गंदा रखते हैं. झूठे बर्तन समय पर साफ नहीं करते हैं तो ये भी ठीक नहीं कहा गया है. ऐसे घरों में मां लक्ष्मी निवास नहीं करती हैं. मां लक्ष्मी को स्वच्छता पसंद है. घर के किसी भी कोने में अगर गंदगी हुई तो मां लक्ष्मी रूष्ठ हो जाती हैं.
झाड़ू
सूर्यास्त के बाद झाड़ू या पोछा लगाना, दुर्भाग्य का सूचक कहलाता है. अगर किसी वजह से झाड़ू लगाना भी पड़े तो घर की गंदगी को घर में किसी कोने में रखें उसे बाहर ना निकालें. लेकिन सूर्योदय से पहले ही घर साफ करें तभी मां लक्ष्मी के प्रवेश का समय होता है.
चूल्हा
किचन के चूल्हे पर कभी खाली बर्तन ना रखें. ये अशुभ कहा जाता है. हमेशा किचन साफ हो और चू्ल्हा भी. जिस घर में खाली बर्तन चूल्हे पर रखें जाते हैं, वो दरिद्रता का वास होता है और बरकत नहीं रहती है.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )
एक चुटकी से चमकेगी किस्मत, धनलाभ की गारंटी