Vastu Tips : हिंदू धर्म में बेदह शुभ माने जाने वाले तुलसी के पौधे को लगाने के भी नियम हैं. अगर इन नियमों को नहीं माना जाएं तो घर में शुभता की जगह नकारात्मतकता और परेशानी प्रवेश करती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तुलसी का पौधा घर पर लगाने से पहले हमेशा इस बाद का ध्यान रखें कि इस पौधे में मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का वास है. जिसका सही स्थान पर होना बहुत जरूरी है.


अगर आपने तुलसी का पौधा  जमीन पर ही लगा रखा हैं तो घर में धन संपंदा तो होगी लेकिन किसी ना किसी वजह से मानसिक तनाव आता जाता रहता है.


अगर आपने तुलसी को पौधे को लटका रखा है तो आपकी तरक्की भी लटक सकती है और हर काम को बनते बनते बिगड़ सकते हैं. ऐसा बिल्कुल ना करें.


वैसे को बाजार में हर आकार के गमले मौजूद हैं, लेकिन तुलसी के पौधे के लिए वास्तु नियमों के अनुसार इस तरह के गमले का प्रयोग कभी नहीं करना चाहिए.


गोल गमला
तुलसी का पौधा गोल आकार के गमले में लगाना शुभ माना जाता है. वास्तु के अनुसार ऐसे तुलसी के पौधे मां लक्ष्मी की कृपा देते हैं.


चाकोर गमला
घर के आंगन में लगा चाकोर चार कोने वाले गमले में लगा तुलसी का पौधा शुभ फलों की प्राप्ति करता है.


गोल गमला
गोल आकार वाले गमले में लगा तुलसी का पौधा मां लक्ष्मी की कृपा देता है. वास्तु के अनुसार भी गोल आकार शुभ माना जाता है.


त्रिकोण गमला
तुलसी का पौधा  अगर त्रिकोण आकार के गमले में लगा हो तो घर में सुख शांति रहती है. ऐसे गमले को त्रिवेणी गमला कहते हैं. ऐसे घरों में हमेशा सुख शांति बनी रहती है.


षटकोण गमला
6 कोने वाले गमले में लगा तुलसी का पौधा धन धान्य को घर में बनाये रखता है. मां लक्ष्मी के साथ ही धन कुबेर का आशीर्वाद मिलता है.


(डिस्क्लेमर-ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)