Astrology : तुला राशि में शुक्र का गोचर मोटे तौर पर लगभग 30-36 दिनों तक चलता है और इस समय अवधि के भीतर हर महीने शुक्र दूसरी राशि में स्थानांतरित होता है और सभी 12 राशियों के आकाशीय क्षेत्र के चारों ओर एक चक्कर पूरा करने में शुक्र ग्रह को लगभग एक वर्ष का समय लेता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 साल 2025 तक सावधान रहें ये राशियां, राहु कर सकता है परेशान
Aaj Ka Panchang 28 November 2023: आज मार्गशीष माह आरंभ, जानें शुभ मुहूर्त राहुकाल

इस बार शुक्र, 30 नवंबर, 2023 को 00:05 बजे तुला राशि (अपनी ही राशि) में गोचर करेगा. जिसका 12 राशियों में से इन राशियों पर सबसे पॉजिटिव असर होगा. शुक्र का गोचर मालव्य राजयोग भी बना देगा जो इन राशियों के लिए बैंक बैलेंस को बढ़ाने वाला होगा.


कन्या 
जीवन में चमक आएगी. अचानक धनलाभ होगा.
आपकी बोली आपकी सबसे बड़ी ताकत बनेगी.
विदेश जाने का मौका मिल सकता है.
बिजनेस करते हैं तो अटका धन मिल जाएगा.
आपके भाग्योदय का समय आ गया है.


तुला
मालव्य राजयोग आपकी पर्सनालिटी में निखार ला रहा है.
आपकी राशि में राजयोग बनने से आपकी कार्यशैली सबको प्रभावित करने वाली है.
करियर से जुड़े सुनहरे मौके आपके इंतजार में हैं.
वैवाहिक सुख या प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी.
शोध कार्य से जुड़े लोगों के लिए समय बलवान रहेगा.
जिनकी शादी नहीं हुई उनके लिए रिश्ता आ सकता है.


मकर 
कर्म भाव में बनने वाला मालव्य राजयोग आपकी करियर में बड़ी सफलता दिलाने वाला है.
आप किसी नए क्रिएटिव आइडिया पर काम करेंगे जो आपके आय के साधन को बढ़ा देगा.
जिनके पास नौकरी नहीं है उन्हे नई नौकरी मिल सकती है.
पैतृक संपत्ति से लाभ भी संभव है , अचानक धनलाभ के योग बन रहे हैं.
संतान से जुड़ी गुड न्यूज मिल सकती है.


(Disclaimer : ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी ZeeMedia पुष्टि नहीं करता है. अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह लें)