Career Horoscope 2024 : साल 2024 में कर्क-सिंह-कन्या सब शत्रुओं से रहें सावधान, अच्छी जॉब और पोजीशन दोनों मिलेगी
Career Horoscope 2024 : साल 2024 कुछ राशियों को शनिदेव की कृपा से आगे बढ़ने के बेहतरीन मौके देने वाला है, लेकिन सिर्फ कुछ बातों को ध्यान रखने की जरूरत होगी. ग्रहों की स्थिति के चलते कुछ राशियों को उनके शत्रु परेशान कर सकते हैं, ऐसे में इन राशियों को अपनी छवि का ध्यान रखने की जरूरत होगी.
Career Horoscope 2024 : साल 2024 कुछ राशियों को शनिदेव की कृपा से आगे बढ़ने के बेहतरीन मौके देने वाला है, लेकिन सिर्फ कुछ बातों को ध्यान रखने की जरूरत होगी. ग्रहों की स्थिति के चलते कुछ राशियों को उनके शत्रु परेशान कर सकते हैं, ऐसे में इन राशियों को अपनी छवि का ध्यान रखने की जरूरत होगी.
कर्क करियर राशिफल 2024 (Cancer Career Horoscope 2024): साल 2024 की शुरूआत अच्छी रहेगी. कार्यक्षेत्र में आपको कई अवसर मिलेंगे और आपकी स्थिति मजबूत होगी. आप अपना काम पूरी लगन, मेहनत और कुशलता से करेंगे जिससे कार्यक्षेत्र में आपका रुतबा बढ़ेगा. 1 मई को गुरु का गोचर आपके लिए शुभ रहेगा जब बुजुर्गों और सीनियर्स का साथ आपकी स्थिति को मजबूत कर देगा. साल 2024 में आपकी पर्सनालिटी में निखार दिखेगा. कार्यक्षेत्र में आप बेहतरीन प्रदर्शन करेंगें साल 2024 की दूसरी छमाही में आपका प्रमोशन और वेतर वृद्धि दोनों होगी. आपकी सफलता से कई लोग जलने लगेंगे और आपकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश होगी जिससे आपको मानसिक तनाव हो सकता है, लेकिन इन तमाम परेशानियों से आप निजात पा जाएंगे. साल 2024 में 23 अप्रैल से 1 जून के बीच नौकरी बदलने के लिए तैयार रहें.
सिंह करियर राशिफल 2024 (Virgo Career Horoscope 2024) : साल 2024 करियर के लिए सामान्य रहेगा. लेकिन शनिदेव कुछ बेहतरीन मौके हाथ में लाकर देंगे, बस आपको पूरी शिद्दत से काम करना होगा. आपका रोजगार पक्ष मजबूत रहेगा. साल के पहले दो महीनों में आपका तबादला तक हो सकता है, आपनी मनचाही नौकरी भी लग सकती है. 1 जून से 12 जुलाई तक मगंल नौकरी में बेहतरीन मौके लेकर आ रहा है. जुलाई की शुरुआत भागदौड़ से होगी और काम भी ज्यादा होगा. विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं जो फायदेमंद होगा. वहीं अक्टूबर-नवंबर का महीना उत्तम रहेगा. साल के आखिर में फिर से नौकरी में बदलाव होगा आपकी अच्छी नौकरी और पोजीशन दोनों मिल सकती है.
कन्या करियर राशिफल 2024 ( Leo Career Horoscope 2024) : साल 2024 करियर के लिए शानदार रहेगा. साल की शुरूआत में नौकरी में मेहनत का सुखद परिणाम मिलेगा. दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करेंगे. अच्छी नौकरी भी लग सकती है. साल का पहला हिस्सा आपकी कार्यकुशला को बढ़ाने वाला होगा. लेकिन मार्च अप्रैल में शनि थोड़ा परेशान कर सकते हैं. आपके ही कार्यस्थल पर साजिश का शिकार आप हो सकते हैं. अप्रैल-मई का समय फायदेमंद रहेगा. जून में फिर थोड़ा सतर्क रहें आपकी बातों से ही आपकी छवि को नुकसान हो सकता है. जुलाई का अंत में नौकरी करते हैं तो ट्रांसफर के योग हैं. आपका काम ही आपकी तारीफ करवाएगा.
(डिस्क्लेमर-ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता ह
Career Horoscope 2024 : साल 2024 में मकर-तुला-कुंभ करेंगे धुंआधार तरक्की, भाग्य भी देगा साथ