Karauli News: जिला भाजपा द्वारा जिला मुख्यालय स्थित एक निजी मैरिज हाल में संगठन पर्व मनाया गया. इस दौरान संगठन को मजबूत करने, सदस्यता अभियान सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भरतपुर संभाग प्रभारी हेमराज मीणा ने कहा कि संगठन को मजबूत करना होगा. योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना होगा. सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर दिल्ली में सरकार बनाई है. सदस्यता अभियान का कार्यक्रम ऑनलाइन एवं ऑफलाइन 15 नवंबर तक चलेगा, प्राथमिक सदस्य को अपने-अपने बूथ से 50-50 सदस्य बनाने होंगे. तब वह सक्रिय सदस्य के लिए तैयार होगा. भारतीय जनता पार्टी विश्व में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर आई है. 1952 में बनी पार्टी ने 1980 में जनसंघ का विलय भारतीय जनता पार्टी में हुआ.



संगठन पर्व कार्यशाला में प्रदेश नेतृत्व संगठन चुनाव अधिकारी हेमंत विजयवर्गीय ने कहा कि करौली जिले में 23 मंडल हैं, जिसमें 1036 बूथ है. आंतरिक लोकतंत्र को बचाने के लिए भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसमें सभी समाजों के लोग एक ही विचारधारा को लेकर चलते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के लोकप्रिय नेता हैं. भाजपा जिला संगठन प्रभारी प्रेम प्रकाश  ने कहा कि प्रत्येक बूथ समिति में तीन महिलाओं का होना आवश्यक है. प्रत्येक मंडल की संगठन पर्व की कार्यशाला 15 नवंबर तक होना आवश्यक है.



मंडल संगठन पर्व की जिम्मेदारी होगी कि वह प्रत्येक शक्ति केंद्र पर जाकर मंडलों में शक्ति केंद्र सहयोगी बनाएं.  बूथ की संरचना 15 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक की जानी है. सभी बूथ अध्यक्षों को अपनी-अपनी इकाइयों का गठन करना होगा, जिसमें 11 सदस्य टीम बनाई जाएगी. भाजपा जिला अध्यक्ष शिवकुमार सैनी ने सभी का आभार जताया एवं कहा की भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने पूर्ण विवेक से कार्य करता है. भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसमें अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित है.


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!