Todabhim: राजस्थान के करौली जिले के टोडाभीम के असरो कानेटी गांव में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया. विशिष्ट आतिथ्य ने आयोजित समारोह के दौरान विजेता, उपविजेता टीमों और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिता के आयोजक ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच बड़े ही रोमांच उत्साह के साथ आयोजित हुआ. कमेटी द्वारा आए हुए अतिथियों को माला और साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फाइनल मुकाबला उदयपुरा और असरो कानेटी के बीच खेला गया. उदयपुरा ने जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा किया. अतिथियों ने विजेता टीम को 31 हजार 111 रुपये और एक चांदी का सिक्का और उपविजेता टीम को 15111 रुपये का नकद पुरस्कार, ट्रॉफी और स्मृति चिन्ह दिए गए. इस मौके पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रामस्वरूप मीणा ने कहा कि हार और जीत एक ही सिक्के के दो पहलू है. 


साथ ही उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि हारने वाले खिलाडियों को निराश नहीं होकर कमियों को दूर करना चाहिए और अगली बार ऐसी प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाकर लोहा मनवाना चाहिए. वहीं भामाशाह शिक्षक रामधारी मीणा ने युवाओं से कहा कि एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने, खेलों के साथ शिक्षा में भी रुचि लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया. इस दौरान उन्होंने टीमों में शामिल खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया और अगले मैच में दमखम के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया.


प्रतियोगिता के समापन के समय प्रथम और दृतीय विजेता टीम के साथ-साथ कमेटी द्वारा तृतीय विजेता को 51 सौ रुपये और चतुर्थ विजेता टीम को 1550 रुपये और शील्ड देकर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता के समापन समारोह के दौरान भामाशाह शिक्षक रामधारी मीणा, धर्मेंद्र सरपंच, जवान सिंह उपसरपंच, प्रमोद गुरुजी, रामअवतार मीणा, महेंद्र मीणा नाहरखोहरा आदि मौजूद रहे.


Report: Ashish Chaturvedi


यह भी पढ़ें - बीसीएमओ ने तंबाकू निषेध दिवस पर दिलाई शपथ, कही ये बड़ी बात