Karauli News: राजस्थान के करौली में विद्यार्थियों की पढ़ाई को लेकर भी अभिभावक काफी चिंतित नजर आ रहे  हैं, मामले को लेकर टोडाभीम उपखंड क्षेत्र के गांव बालघाट में संचालित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम विद्यालय में विद्यार्थियों के अभिभावकों और ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया.


कमरों में गेट की व्यवस्था 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शीघ्र अध्यापकों की कमी पूरा करने सहित विद्यालय भवन की मांग की है,ग्रामीणों और अभिभावकों ने बताया कि अभी हाल ही में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम विद्यालय जहां संचालित है. वहां ना तो मुख्य द्वार पर कोई गेट लगा है, और ना ही कमरों में गेट की व्यवस्था है.


अध्यापकों की व्यवस्था करवाए जाने की मांग की


 इसके साथ ही करौली में बिजली पानी सहित अन्य समस्याओं का विद्यार्थियों को सामना करना पड़ रहा है, विद्यालय में अध्यापकों की कमी के चलते भी विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि  मामले को लेकर कई बार संपर्क पोर्टल सहित लिखित रूप से भी अवगत करवा दिया गया है. लेकिन उसके बावजूद भी सरकार एवं विभाग द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.विरोध प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने शीघ्र विद्यालय भवन सहित अध्यापकों की व्यवस्था करवाए जाने की मांग की है.


ये भी पढ़ें- यहां घंटी बजते ही शुरू हो जाता है 'राष्ट्रगान', राजस्थान सरकार के इस विभाग की है ये खास पहल