हिंडौन: विभागीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
Hindaun: हिंडौन तहसील राजकीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय नोडल सूरौठ पर विभागीय समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया.
Hindaun: हिंडौन तहसील राजकीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय नोडल सूरौठ पर विभागीय समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. जिस पर नोडल अधिकारी डॉ. विजेंद्र सिंह वर्मा वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नोडल सूरौठ पर विभागीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. मीटिंग की अध्यक्षता डॉ. खुशीराम मीणा संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग करौली द्वारा की गई.
संयुक्त निदेशक डॉ. मीणा द्वारा विभागीय लक्ष्यों को समय रहते शत-प्रतिशत पूर्ण करने के बारे में बताया गया. राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के तृतीय चरण के समस्त डाटाओं की ऑनलाइन एंट्री 31 अक्टूबर 2022 तक पूर्ण करना अनिवार्य है. साथ ही चल रही चतुर्थ चरण में की जा रही. कृत्रिम गर्भाधान और वत्स परीक्षण की प्रतिदिन या साप्ताहिक ऑनलाइन डाटा एंट्री नियमित करते रहे.
लंपी स्किन डिजीज के प्रति पशुपालकों को जागरूक करने के साथ-साथ सूचना मिलने पर बीमार पशुओं (गायों) का उपचार करें. संस्थाओं पर समय पर ड्यूटी पर पहुंचे और अपने समस्त प्रकार के रिकॉर्ड का संधारण नियमित रूप से करते रहे. डॉ. विजेन्द्र सिंह वर्मा वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी द्वारा सभी संस्था प्रभारियों को ऐसे पशुपालकों जो उन्नत नस्ल के पशु, नवीन तकनीकी की जानकारी रखने वाले प्रगतिशील पशु पालकों सूची संधारित रखने और पशुपालक सम्मान समारोह हेतु ऐसे पशुपालकों के आवेदन फॉर्म भरवा कर शीघ्र ही भिजवाने के लिए के लिए कहा गया.
इसके साथ ही कार्मिकों द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. डॉ. वर्मा द्वारा बताया गया कि बैठक में डॉ. नरेंद्र कुमार ऐरन, डॉ अनुराधा गुप्ता, डॉ. धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता, अजय कुमार तिवारी, समय सिंह फागना, विमलेश योगी, मोहन सिंह वर्मा, सोहन लाल जाटव, अशोक कुमार भंडारी, गब्बर सिंह जाटव, जीतू सिंह मीणा, राजकुमार जाटव, मनीष कुमार पोईया, बृजेश कुमार मदेरणा उपस्थित रहे.
Reporter: Ashish Chaturvedi
खबरें और भी हैं...
'अब बावरा हुआ मन' गाने पर वॉक करती नजर आई अतहर आमिर खान की बेगम महरीन काजी, देखें वीडियो