Karauli: करौली के मंडरायल में चंबल नदी पर निर्मित पुल का लोकार्पण मंगलवार को होगा. राजस्थान के प्रतापगढ़ दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमा पर मंडरायल कस्बे के पास से बहने वाली चंबल नदी पर नवनिर्मित पुल का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे. चंबल पुल का करीब 3 माह पूर्व निर्माण पूरा हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने सर्किट हाउस में आयोजित एक प्रेस वार्ता में बताया कि मंगलवार को मंडरायल कस्बे में राजस्थान-मध्यप्रदेश की सीमा पर निर्मित चंबल पुल का केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी राजस्थान के प्रतापगढ़ दौरे के दौरान वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण करेंगे.


 इस अवसर पर सुबह 11 बजे मंडरायल के होरिया पाड़ा अंबेडकर पार्क में एक समारोह का आयोजन रखा गया है.कार्यक्रम को भाजपा नेता और जनप्रतिनिधि संबोधित करेंगे.सांसद ने बताया कि वह चंबल पुल निर्माण के बाद से ही इसके लोकार्पण के लिए प्रयासरत थे।सांसद ने बताया कि चंबल नदी पर बने पुल के आमजन को समर्पित होने से ना सिर्फ आसपास के गांव,ढाणी,शहर,कस्बों को लाभ मिलेगा.


 साथ ही राजस्थान मध्य प्रदेश के रास्ते मुंबई तक जाने वाले वाहन चालकों को भी 180 से 300 किलोमीटर तक की दूरी कम होगी.जिससे लाखों करोड़ों रुपए के ईंधन और समय की बचत होगी.


ये भी पढ़ें- पीएम मोदी आ रहे हैं बीकानेर, 8 जुलाई को एक साथ देंगे ये बड़ी खुशखबरी