करौली: सपोटरा पंचायत समिति की कांग्रेस प्रधान प्रत्याशी सफेदी बाई मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को शिकायत कर ग्राम पंचायत खेड़ला में जल जीवन मिशन के अंतर्गत घर-घर नल योजना के कराए गए घटिया निर्माण कार्य तथा एक्सईएन द्वारा संवेदक को अपूर्ण कार्य होने पर अग्रिम भुगतान की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधान प्रत्याशी एवं पंचायत समिति सदस्य सफेदी बाई मीणा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र सपोटरा की ग्राम पंचायत खेड़ला के गांव नीमोदा,ऐदलपुर तथा मांढा गुर्जर में केन्द्र व राज्य सरकार की जल जीवन मिशन के अंतर्गत घर-घर नल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। संवेदक द्वारा तीनों गांवों में ट्यूबवेल खुदवा दिए गए हैं. संवेदक द्वारा तीनों गांवों में ट्यूबवेल खुदवा दिए गए है, लेकिन उनमे न तो मोटर पंपसेट ड़ाला गया है, न ही लोरिंग की गई है। जबकि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता द्वारा संवेदक को समस्त कार्यों का अग्रिम भुगतान कर दिया गया है.


उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग के वर्क ऑर्डर में जी शिड्यूल के विपरीत संवेदक द्वारा हल्की क्वालिटी,अमानत पाईप ड़ाला गया है, जिसका विभाग द्वारा पाईप की टेस्टिंग नही कराई गई.  दूसरी ओर लोगों के घर पर नल कनेक्शन देने के एवज में सुविधा शुल्क मांगा जा रहा है। इधर,ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित सीसी रोड़ को संवेदक द्वारा तोड़कर रिपेयरिंग नहीं कराने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.उन्होंने एक्सईएन व संवेदक की मिलीभगत से कराए जा रहे घटिया निर्माण की उच्च स्तरीय जांच कर कार्यवाही करने की गुहार की है. पंचायत समिति सदस्य ने बताया कि वर्ष 2015 में एक्सईएन को पेयजल स्कीम के टेंडर सहित अन्य कार्यों में गड़बड़ी करने पर चार्जशीट व निलंबन की कार्यवाही राज्य सरकार द्वारा की गई थी.


Reporter- Ashish chaturvedi