Karaui: बीते 9 सालों में मजबूत हुआ देश का बुनियादी ढांचा, विश्व में बढ़ा सम्मान- मंत्री चौबे
Karaui News: केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने अपने करौली दौरे पर कहा कि मोदी सरकार के 9 वर्ष सेवा और गरीब कल्याण के नाम रहे हैं. इस अवधि में देश का बुनियादी ढांचा मजबूत हुआ है. विश्व में देश का सम्मान बढ़ा है.
Karaui : केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे करौली दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने नवीन निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया और कुड़गांव में भाजपा की महा जनसंपर्क सभा को संबोधित किया. इस दौरान सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश में आजादी के बाद से पिछले 9 वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आमूलचूल परिवर्तन हुआ है.
देश दुनिया में भारत का मान बढ़ा और देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है. केंद्रीय मंत्री मोदी सरकार के कार्यकाल के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे महाजनसंपर्क अभियान के तहत बुधवार को करौली पहुंचे. मंत्री बोले मोदी सरकार के 9 वर्ष सेवा और गरीब कल्याण के नाम रहे हैं. इस अवधि में देश का बुनियादी ढांचा मजबूत हुआ है. विश्व में देश का सम्मान बढ़ा है.
मोदी सरकार ने टेक्नोलॉजी से अर्थव्यवस्था को जोड़ा
अर्थव्यवस्था को टेक्नोलॉजी से जोड़ा है. बीते 9 वर्षों के दौरान देश में डिजिटल क्रांति आई है. मोदी सरकार की नीतियों के चलते भारत देश की पांचवी अर्थव्यवस्था में शामिल हुआ है. ये सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच और बेहतर नीतियों का परिणाम है. उन्होंने दावा किया कि पिछले 70 सालों में जो नहीं हुआ वो बीते 9 वर्षो में हुआ हैं. मंत्री ने कहा कि देश की नीति बनाई गई, जिससे भारत का समग्र विकास हुआ है.
विनेश नीति की वजह से दुनियाभर में नाम
भारत आत्मनिर्भर बना है. ये विदेश नीति का ही नमूना है कि आज दुनिया भारत का लोहा मान रही है. हम वसुदेव कुटुंबकम की भावना के साथ सनातनी परंपरा और संस्कृति को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं. केंद्र सरकार प्रकृति और प्रगति को साथ लेकर आगे बढ़ रही है.
इस मौके पर उन्होंने मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं को भी गिनाया. एक भारत श्रेष्ठ भारत के मूल मंत्र को दोहराते हुए मंत्री चौबे बोले की महिला सशक्तिकरण हो, चाहे देश में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, हर क्षेत्र में केंद्र सरकार ने काम किया है. वही कोविड-19 में केंद्र सरकार की ओर से किए गए प्रबंधक को लेकर मंत्री बोले की विश्व में केवल भारत ऐसा देश है, जिसने केवल 9 माह में वैक्सीन बना कर देशवासियों को सुरक्षित बनाया है.
यह भी पढ़ें...
चार नहीं, 8 होंगे सावन सोमवार, 19 साल बाद सावन में बन रहा ये बड़ा योग