Karauli News: मंडरायल के रोधई घाट पर चंबल नदी में 17 पद यात्रियों के डूबने के मामले में लगातार तीसरे दिन लापता की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया. शेष दो शव सोमवार को चंबल नदी से तलाशी के दौरान बाहर निकाले गए. सुबह करीब 10 बजे बृजमोहन उम्र 17 साल तथा दोपहर बाद करीब 3 बजे लव कुश उम्र 12 साल का शव चंबल से निकाला गया. इसके बाद सर्च ऑपरेशन समाप्त हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना में शनिवार को 2 लोगों के शव चम्बल नदी में मिले थे. जबकि 5 लापता हो गए और 10 को सुरक्षित बचा लिया था. रविवार को सर्च ऑपरेशन में मृतका अलोपा बाई, रश्मि और रुकमणी का शव चंबल से निकाला गया लेकिन बृजमोहन और लव कुश के शव नहीं मिले. सोमवार सुबह एक बार फिर जगडरपुरा गांव में एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस की टीम, स्थानीय लोग और गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जगडरपुरा में चंबल नदी में चल रहे ऑपरेशन में एसडीएम, तहसीलदार मंडरायल थाना अधिकारी सहित पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें- Jhunjhunu:जवान बेटियों की शादी से पहले पिता की मौत,युवाओं ने 4 लाख जोड़कर धूमधाम से करवाई शादी


सोमवार को नदी में डूबे पदयात्री लवकुश पुत्र थानसिंह एवं बृजमोहन पुत्र पप्पू, का शव निकाला गया. हादसे में अलोपा बाई , देवकीनंदन, कल्लो देवी, बृजजमोहन, लवकुश, रश्मि और रुकमणी कुल 7 की मौत हो गई. 


यहां गौरतलब है कि शनिवार को मध्य प्रदेश से कैला देवी दर्शन करने जा रहे 17 पद यात्री चंबल नदी पार करते समय डूब गए थे। आसपास खेतों में काम कर रही किसानों ने 10 लोगों को सुरक्षित बचा लिया, जबकि 7 डूब गए.