करौली बार एसोसिएशन अध्यक्ष चुनाव संपन्न, एडवोकेट लक्ष्मीनाथ योगी ने इशाक अहमद को 11 मतों से दी मात
Karauli news: करौली बार एसोसिएशन अध्यक्ष चुनाव संपन्न. एडवोकेट लक्ष्मीनाथ योगी ने इशाक अहमद को हराया 11 मतों से. लक्ष्मीनाथ को मिले 94 इशाक को 82 मत एक मत हुआ निरस्त. चुनाव अधिकारी नगेंद्र व्यास ने किया परिणाम घोषित.
Karauli news: करौली बार एसोसिएशन अध्यक्ष चुनाव संपन्न. एडवोकेट लक्ष्मीनाथ योगी ने इशाक अहमद को हराया 11 मतों से. लक्ष्मीनाथ को मिले 94 इशाक को 82 मत एक मत हुआ निरस्त. चुनाव अधिकारी नगेंद्र व्यास ने किया परिणाम घोषित.
नगेंद्र व्यास ने दिलाई शपथ
चुनाव अधिकारी नगेंद्र व्यास सहायक चुनाव अधिकारी रामविलास ने दिलाई नवनिर्वाचित अध्यक्ष को शपथ. निवर्तमान अध्यक्ष जयेंद्र सिंह ने आय व्यय ब्यौरे के साथ सौपा पदभार.
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए
एडवोकेट लक्ष्मीनाथ योगी करौली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए हैं. लक्ष्मीनाथ ने सीधे मुकाबले में एडवोकेट इशाक अहमद को 11 मतों से पराजित किया. चुनाव अधिकारी एडवोकेट नगेंद्र व्यास ने परिणाम घोषित करने के साथ नवनिर्वाचित अध्यक्ष को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. चुनाव अधिकारी ने बताया कि कुल 189 मतदाताओं में से 176 ने वोट डाले. लक्ष्मी नाथ ने 93 इसाक अहमद ने 82 मत प्राप्त किए. जबकि एक मत निरस्त हुआ.
जयेंद्र सिंह ने कार्यभार सौंपा
निवर्तमान अध्यक्ष जयेंद्र सिंह ने आय ब्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए कार्यभार सौंपा. अधिवक्ताओं ने माला साफे पहनाकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत किया. अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ ने कहा कि लाइब्रेरी बनवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी. आज प्रतापगढ़ जिला बार एसोसिएशन के चुनाव थे, जिसमें 260 वकीलों ने भाग लिया. यहां पर कोषाध्यक्ष पहले से ही निर्विरोध चुन लिए गए थे.
जयेंद्र सिंह ने ली सपथ
मतदान का कार्य सुबह 11 बजे से शुरू हुआ, जिसमें अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष और पुस्तकालय सचिव पद के लिए मत पड़ने थे. जिसकी मतगढ़ना भी साय 3 बजे के बाद हो गया, बकिलों ने जिला बार एसोसिएशन की 2024 की कार्यकारिणी के लिए अध्यक्ष पद को संभालने के लिए जयेंद्र सिंह को चुना. जिसके जयेंद्र सिंह को सपथ भी दिला दी गई.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में इस पेटिंग के बिना अधूरी मानी जाती है शादी, सालों से निभाई जा रही है यह परंपरा