Karauli News: करौली जिले के मासलपुर क्षेत्र की डांडा ग्राम पंचायत में आजादी के 75 साल बाद भी क्षेत्र में सड़क नहीं बनने से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन सौंपकर घुनेनी से बाया डांडा ताली तक पक्की रोड बनवाने की मांग की. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 डांडा ग्राम पंचायत के सरपंच विश्वेंद्र सिंह सहित ग्रामीणों ने बताया की डांग क्षेत्र में मासलपुर सीमा पर पक्की सड़क के अभाव में ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पक्की सड़क के अभाव में आवागमन के साधन नहीं पहुंच पाते. जिससे बीमार, गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने में ही काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कई बार खराब रोड के चलते गर्भवती महिलाओं का रास्ते में ही प्रसव हो जाता है.


ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजन लाल जाटव, पूर्व मंत्री सचिन पायलट सहित अन्य लोगों को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करा चुके हैं. लेकिन क्षेत्र के ग्रामीण अभी भी सड़क निर्माण का इंतजार कर रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि आजादी के 75 साल बाद भी क्षेत्र में करीब 3 किलोमीटर सड़क का हिस्सा कच्चा है. अगर 3 किलोमीटर सड़क का निर्माण हो जाए तो करौली जिला भरतपुर से जुड़ जाएगा. जिससे ना सिर्फ दो जिलों के बीच आवागमन सुगम होगा. क्षेत्रवासियों को भी सुविधा मिलेगी.


ग्रामीणों ने बताया कि आज जिला कलेक्ट्रेट पहुंच जिला कलेक्टर अंकित कुमार को ज्ञापन सौंपकर समस्या समाधान की मांग की है उन्होंने जल्द ही समस्या का समाधान करने का भरोसा दिया है. इस दौरान पप्पू राम, दयाल सिंह, महाराज सिंह, वकील सिंह, तेज सिंह, गोपाल आदि मौजूद रहे.
Reporter: Ashish Chaturvedi


ये भी पढ़े..