Karauli News: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस,वीरांगनाओं को किया सम्मानित
Karauli News: करौली में 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया.आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान लोगों में भारी उत्साह नजर आया. हर गली,मोहल्ले और घरों पर भी दूसरी बार ध्वजा रोहण किया गया.
Karauli News: करौली में 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया.जिला स्तरीय समारोह मुंशी त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम में आयोजित किया गया.समारोह में ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.इस दौरान जिला कलेक्टर अंकित कुमार ,एसपी ममता गुप्ता सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.
कार्यक्रम में पुलिस जवान,आरएसी जवान,पूर्व सैनिक,एनसीसी कैडेट, स्काउट गाइड रोवर ने मार्च पास्ट कर ध्वज को सलामी दी.इस दौरान पुलिस सहित होमगार्ड,स्टूडेंट पुलिस, स्काउट गाइड द्वारा परेड का आयोजन किया गया.
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी
मंत्री रमेश चंद मीना ने स्वतंत्रता सैनानीयों को नमन करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.उन्होंने अपने संबोधन में राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं की सराहना करते हुए देश वासियों को भाईचारा बनाएं रखने का संदेश दिया. वहीं, एडीएम ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया.शारीरिक शिक्षक मानसिंह मीना,मुकेश शर्मा सहित अन्य शिक्षकों के निर्देशन में छात्रों ने शारीरिक व्यायाम की प्रस्तुतियां दी गई.
35 प्रतिभाओं को सम्मानित किया
स्वतंत्रता दिवस समारोह में अच्छा करने काम वाले सरकारी कार्मिक,समाज सेवा करने वाले लोगों सहित 35 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया.इस दौरान जिले की वीरांगनाओं का भी शाल और मिठाई देकर सम्मान किया गया.जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.इस दौरान वीरांगनाओं को प्रशाशन की ओर से साल,मिठाई के डब्बे देकर सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें- नए बने जिले नीम का थाना में हो सकता है बड़ा हादसा! नींद में सरकारी विभाग