Karauli News: करौली जिला मुख्यालय पर अनाज मण्डी स्थित गोविंद देवजी मंदिर अग्रवाल धर्मशाला में सोमवार से भागवत कथा का आयोजन हो शुरू हुआ है. इस अवसर पर समस्त भक्त मण्डल एवं शिष्णगणों की ओर से मंगल कलश यात्रा निकाली गई.मंगल कलश यात्रा में 11 सौ से अधिक महिलाएं शामिल हुई. जन-जन के आराध्य मदन मोहन मंदिर के पास स्थित नगाड़ खाना दरवाजे से शुरू हुई मंगल कलश यात्रा बैंड बाजे की धुन पर भागवत कथा स्थल पहुंची.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 विधि-विधान से मंगल कलश का पूजन कर यात्रा शुरू हुई. इस दौरान महिलाएं भक्ति गीत गाते चल रही थी. कलश यात्रा में भक्ति गीतों पर नाचते गाते श्रद्धालु चल रहे थे,जिससे क्षेत्र का माहौल धर्ममय हो गया.


मुख्य यजमान कन्हैयालाल शर्मा सिर पर भागवत कथा धारण किए चल रहे थे,तो भागवत कथा आचार्य भागवत शरण यात्रा में बग्घी पर सवार होकर चल रहे थे. भागवत कथा के मुख्य यजमान कन्हैयालाल शर्मा ने बताया कि कथा शुभारंभ पर नगाड़ ख़ाना दरवाजा स्थित नवल बिहारीजी मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई.कथा में प्रतिदिन दोपहर 12.30 बजे से शाम 5 बजे तक वृंदावन धाम के स्वामी भागवतशरण महाराज कथा वाचन करेंगे.


 कथा का समापन 13 अगस्त को होगा.कथा समापन पर प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन होगा. इस दौरान शांति और सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में करौली कोतवाली थानाधिकारी यदुवीर सिंह व पुलिस जाब्ता तैनात रहा.इस दौरान रिद्धि चंद बंसल,हरी तंबोली,अधिवक्ता ऊधो सिंह आदि शामिल हुए.


ये भी पढ़ें- राजस्थान का वो शिव मंदिर जहां बाल श्रीकृष्ण का हुआ था मुंडन, मानें जाते हैं राजपूतों के कुलदेवता