Karauli news: बाल कल्याण समिति ने बाल विवाह के दुष्प्रभाव को लेकर लोगों को किया जागरूक
Karauli news: बाल कल्याण समिति करौली ने बाल विवाह के दुष्प्रभाव और कानूनी कार्यवाही को लेकर लोगो को जागरूक किया. बाल विवाह रोकने के लिए आमजन एवं चाइल्डलाइन (1098 )का सहयोग लिया जा रहा है.
Karauli news: जिला बाल कल्याण समिति करौली अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा आगामी 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया और पीपल पूर्णिमा पर बाल विवाह की रोकथाम को लेकर जागरूक किया गया. उन्होंने बाल विवाह के दुष्प्रभाव और कानूनी कार्यवाही को लेकर भी लोगो को जागरूक किया. समिति सदस्यों ने बताया कि अक्षय तृतीया और पिपल पूर्णिमा परहोने वाले बाल विवाह रोकने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से पूरे प्रयास किए जा रहे है . बाल विवाह रोकने के लिए आमजन एवं चाइल्डलाइन (1098 )का सहयोग लिया जा रहा है.
समिति सदस्य अनिल शर्मा के कहा की समाज में बाल विवाह के अभिशाप से मुक्त करने के लिए हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी बनती है ,सरकार ने बाल विवाह रोकने के लिए विभिन्न कानून बनाए हैं इन कानूनों की पालना करना हमारी जिम्मेदारी बनती है. बाल विवाह रोकने के लिए विभिन्न संस्थाओं, धर्मगुरु एवं आमजन से बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अनिल शर्मा द्वारा आग्रह किया गया कि बाल विवाह के विरुद्ध चेतना जागृत करने में अपनी-अपनी भागीदारी निभाएं, इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम सेवक, समाजसेवी, पटवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,आशा सहयोगिनी की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है.
ये भी पढ़ें- Jhunjhunu news: महिला नर्सिंग कर्मचारी से मारपीट, SDM ने सुरक्षा का दिया भरोसा, आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल
बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अनिल शर्मा ने समस्त स्कूलों के अध्यापकों से भी बाल विवाह रोकने के लिए स्कूलों में समय-समय पर बच्चों को इसकी जानकारी देते रहना बहुत आवश्यक है, अगर कहीं भी बाल विवाह होना पाया जाता है तो उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी . इस स्थिति में बाल विवाह करने वाले अभिभावक ,टेंट, बैंड बाजे वाले ,हलवाई, होटल एवं भवन संचालन, पंडित, मौलवी प्रिंटिंग प्रेस सहित दोषी लोगो के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी lइस अवसर पर बाल कल्याण समिति सदस्य फजले अहमद, दिलीप मीणा ,फरीदा बानो उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- Pratapgarh news: 11 सूत्री मांगों को लेकर जिला सरपंच संघ ने किया प्रदर्शन, जानिए मामला