Karauli: आयुष चिकित्सक महासंघ ने सातवें वेतन आयोग में CM से की मांग, जल्द करे वेतन विसंगति को दूर
आयुर्वेद, यूनानी एवं होमियोपैथिक चिकित्सकों ने सातवें वेतन आयोग (Seventh Pay Commission) में आयुष चिकित्सा अधिकारियों के समान वेतनमान व भत्ते देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम करौली जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
Ayush Doctor Federation demands CM in Seventh Pay Commission : आयुर्वेद, यूनानी एवं होमियोपैथिक चिकित्सकों ने सातवें वेतन आयोग (Seventh Pay Commission) में आयुष चिकित्सा अधिकारियों के समान वेतनमान व भत्ते देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम करौली जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान चिकित्सकों ने वेतन विसंगति दूर कर डीएसीपी का लाभ दिलाने पदोन्नति सहित संशोधित वेतनमान (Seventh Pay Commission) दिलाने की मांग की है.
बता दें कि राजस्थान आयुष चिकित्सक महासंघ मंत्री डॉक्टर संकर्षण वशिष्ठ ने बताया कि आयुर्वेद, यूनानी और होमियोपैथिक चिकित्सक लंबे समय से सुदूर दुर्गम और ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. राज्य के आयुष चिकित्सा अधिकारियों की शैक्षणिक योग्यता, भर्ती प्रक्रिया, सेवा समूह और कार्य केंद्र के आयुष चिकित्सा धारियों तथा राज्य के एलोपैथिक चिकित्सा अधिकारियों के समान है.
आयुर्वेद स्नातकों का इंटर्नशिप भत्ता, स्नातकोत्तर अध्येताओं का स्टाई फंड तथा प्रारंभिक नियुक्ति के समय आयुष एवं एलोपैथिक चिकित्सा अधिकारियों का वेतन मान भी समान है. परंतु प्रथम, द्वितीय और तृतीय पदोन्नति के समय राज्य के आयुष चिकित्सा अधिकारियों के वेतनमान तथा केंद्र के आयुष चिकित्सा अधिकारियों एवं राज्य के एलोपैथिक चिकित्सा अधिकारियों के वेतनमान की तुलना में अत्यधिक विसंगति है. वेतन विसंगति दूर करने को लेकर राजस्थान आयुष चिकित्सक महासंघ कई बार सरकार से गुहार लगा चुका है. लेकिन मांगों की लगातार अनदेखी की जा रही है. महासंघ मंत्री ने बताया कि सातवां वेतनमान लागू हो चुका है.
छठे वेतन आयोग की विसंगतियां अभी तक दूर नहीं हुई है. इसके कारण राज्य के आयुष चिकित्सा अधिकारियों और केंद्र के आयुष चिकित्सा अधिकारियों एवं राज्य के एलोपैथिक चिकित्सा अधिकारियों के वेतनमान में अत्यधिक अंतर है. चिकित्सा अधिकारियों ने राज्य के एलोपैथिक चिकित्सकों के समान डीएसीपी का लाभ प्रदान करने, पदोन्नति और वेतन विसंगतियों को दूर करते हुए संशोधित वेतनमान दिलाने की मांग की है. इस दौरान डॉ राजेंद्र कुमार शर्मा डॉक्टर प्रमोद कुमार आत्मज्ञानी डॉ उमेश शर्मा, डॉ आफताब आदि मौजूद रहे.