Karauli News: महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा, शव रखकर सड़क पर लगाया जाम
Karauli News: जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई. परिजन शनिवार सुबह शव को लेकर आए और हिण्डौन के निजी अस्पताल के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया और सड़क पर जाम लगा दिया.
Karauli News: हिण्डौन के एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद रेफर की गई महिला की जयपुर में उपचार के दौरान हुई मौत के बाद शनिवार को परिजनों ने प्रदर्शन किया. साथ ही सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया.
लोगों ने इस दौरान अस्पताल में पथराव और तोड़फोड़ भी की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाइश कर शव को हिण्डौन के जिला अस्पताल पहुंचाया. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार हिण्डौन के श्री महावीर जी निवासी पिंकी जाटव को 19 जून को गर्भाशय के ऑपरेशन के लिए हिण्डौन के सिंह अस्पताल में भर्ती कराया था. चिकित्सकों ने महिला का ऑपरेशन किया. जिसके बाद महिला की तबीयत बिगड़ती चली गई. महिला की सिरियस हालत को देखते हुए 21 जून को महिला को जयपुर रेफर कर दिया.
जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई. परिजन शनिवार सुबह शव को लेकर आए और हिण्डौन के निजी अस्पताल के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया और सड़क पर जाम लगा दिया. परिजनों ने डॉक्टरों पर ऑपरेशन में लापरवाही का आरोप लगाया.सूचना पर हिण्डौन एसडीएम, डीएसपी और नई मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश की. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अस्पताल पर पथराव कर दिया और तोड़फोड़ भी की.
पुलिस प्रशासन के अधिकारी समझाइश कर शव को हिण्डौन के जिला अस्पताल की मोर्चरी लेकर आए जहां मेडिकल बोर्ड से महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया. परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.