Karauli News: टोडाभीम की बालघाट तहसील को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है. जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर बालघाट को पंचायत समिति बनाने की मांग की गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


ग्रामीणों ने बताया कि बालघाट क्षेत्रवासियों की सुविधाओं के लिए उप तहसील से तहसील क्रमोन्नति किया गया, लेकिन बालघाट तहसील जिले की भौगोलिक एवं आबादी की दृष्टि से काफी बड़ी तहसील है. जिसमें लगभग 25 ग्राम पंचायत है.



ग्रामीणों ने बताया कि परिसीमन में भविष्य में पंचायत की संख्या बढ़ने की संभावना है. बालघाट तहसील सरकार की ओर से परिसीमन के मापदंडों को पूरा करती है. आम जनता को अपने कार्यों के लिए टोडाभीम पंचायत समिति जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है. जिसकी दूरी 30 किलोमीटर है. इसके कारण आम जनता को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही समय भी बर्बाद होता है.



सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर आम जनता तक पहुंचाने के लिए बालघाट की पंचायत समिति होना अति आवश्यक है.



उन्होंने बताया कि बालघाट तहसील में हर प्रकार की सुविधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पुलिस थाना, बैंक, पशु चिकित्सालय, बाजार एवं आगमन की सुविधा है. बालघाट मुख्य सड़क मार्ग मेहंदीपुर बालाजी से करौली वाया श्रीमहावीरजी के बीच स्थित है. भौगोलिक दृष्टि से पहाड़ की घाटी तथा टोडाभीम से अलग है. पूर्व में श्रीमहावीरजी को भी पंचायत समिति घोषित किया गया था जो की मापदंडों को पूरा नहीं कर रहा, फिर भी उसको पंचायत समिति घोषित कर दिया गया,  लेकिन बालघाट उप तहसील पंचायत समिति के सभी मापदंडों को पूरा करती है, फिर भी इसको नहीं बनाया गया है. इस मामले को लेकर बालघाट तहसील के ग्रामीणों ने पंचायत समिति में क्रमोन्नत करवाने की मांग की.



इस दौरान धर्म सिंह, सरपंच हंसराज, जोगाराम, गौरव, सोनू कुमार, घनश्याम, वेद प्रकाश मीणा, कल्याण मीणा सहित अन्य ग्रामीण लोग मौजूद रहे.