Karauli News: करौली के श्रावणी अमावस्या के मौके पर मदन मोहन जी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी.अलसुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया, जो मदन मोहन मंदिर के पट बंद होने तक जारी रहा. इस दौरान मंदिर ट्रस्ट प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के इंतजामात किए गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आराध्य मदन मोहन जी मंदिर में श्रावणी अमावस्या के मौके पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.मंदिर में मंगला आरती से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया, जो राजभोग आरती के बाद पट मंगल होने तक जारी रहा.


इस दौरान श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य के दर्शन कर धोक लगाई साथ ही खुशहाली और समृद्धि की मनौती मांगी.भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर ट्रस्ट प्रशासन द्वारा एक मार्ग से श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया गया. तो वहीं, दूसरे मार्ग से श्रद्धालुओं को बाहर निकाला. साथ ही अन्य व्यवस्थाएं भी की.


इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा भी शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश बंद किया गया साथ ही जगह-जगह पर पुलिस जवान तैनात किए. सुरक्षा को देखते हुए  कोतवाली पुलिस का जाब्ता भी मंदिर परिसर सहित अन्य स्थानों पर तैनात रहा.


ये भी पढ़ें- चौमूं: जमीनी विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर चढ़ाया ट्रैक्टर, झगड़े के दौरान 6 लोग हुए गंभीर घायल