सपोटरा में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का आगाज, मंत्री ने आमजन की समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा
सपोटरा में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का आगाज हो गया है.ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा के नेतृत्व में यात्रा निकाली गई.
Sapotra: राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत शनिवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश चंद्र मीणा के नेतृत्व में यात्रा निकाली गई. पैदल यात्रा कल्याणी गांव से अतेवा तक निकाली गई. जिसमें जिला प्रमुख करौली, जिला परिषद सदस्य, प्रधान करौली, प्रधान सपोटरा प्रतिनिधि मुकेश मीणा, पंचायत समिति सदस्य, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी, सरपंच एवं कांग्रेस कार्यकर्ता हजारों की संख्या पैदल यात्रा में शामिल हुए.
यात्रा के दौरान गांव कल्याणी, मामचारी, करसाई, कोटा मामचारी, राजौर पर कई स्थानों पर ग्रामीणों ने मंत्री एवं यात्रियों पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया और यात्रा के दौरान मंत्री को अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया जिसमें मंत्री ने सभी को आश्वस्त किया कि सभी की समस्याओं का निराकरण कराने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का समापन गांव अतेवा में किया गया जहां पर मंत्री द्वारा सभा को संबोधित किया और कहा इस यात्रा का उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समाधान एवं आपसी सद्भाव कायम करना है.
इस दौरान उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सामाजिक सांप्रदायिक एवं धर्मबाद जातिवाद पर बीजेपी सरकार देश को बांटने में लगी है चारों तरफ बेरोजगारी चरम सीमा पर फैली हुई है. युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं . वही प्रदेश मे कांग्रेस सरकार द्वारा राजस्थान में किए कार्यो से आज चौमुखी विकास हो रहा है. राजस्थान सरकार हर गरीब तबके के साथ डटकर खड़ी हुई है.
मंत्री ने कहा कि किसी भी गरीब आदमी को कोई भी समस्या हो वह सीधा उनसे संपर्क करें वह उसकी हर समस्या का समाधान करने का हर संभव प्रयास करेंगे. अपने संबोधन के साथ ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा ने हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का समापन किया.