Karauli News: रुक-रुक कर लगातार बारिश का दौर जारी, जलभराव होने से आवागमन बाधित
Karauli News: राजस्थान के करौली जिले सहित क्षेत्र में दो दिन से रुक-रुक कर लगातार बारिश का दौर जारी है . बारिश के साथ तेज हवा से मौसम में ठंडक आ गई. बारिश के चलते करौली शहर के रामद्वारा और होली खिड़कियां बाहर राधेश्याम फार्म हाउस के पास मुख्य मार्ग पर जलभराव होने से आवागमन बाधित हो गया. बारिश के साथ क्षेत्र में चल रही तेज हवा से कई स्थानों पर विद्युत पोल और पेड़ धराशाही हो गए.
Karauli News: जिला मुख्यालय सहित क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश और तेज हवा का दौर जारी है. बारिश से शहर के राम द्वारा और राधेश्याम फार्म हाउस के पास जलभराव होने से आवागमन बाधित हो गया. वहीं, तेज हवा से कई स्थानों पर पेड़ और विद्युत पोल धराशाही हो गए. कभी हल्की तो कभी तेज बारिश से नदी नालों और बांधों में पानी की आवक हो रही है.
करौली सहित क्षेत्र में दो दिन से रुक-रुक कर लगातार बारिश का दौर जारी है . बारिश के साथ तेज हवा से मौसम में ठंडक आ गई. बारिश के चलते करौली शहर के रामद्वारा और होली खिड़कियां बाहर राधेश्याम फार्म हाउस के पास मुख्य मार्ग पर जलभराव होने से आवागमन बाधित हो गया. बारिश के साथ क्षेत्र में चल रही तेज हवा से कई स्थानों पर विद्युत पोल और पेड़ धराशाही हो गए.
करौली के मेला गेट के पास मुख्य मार्ग पर पेड़ और विद्युत पोल गिरने से आवागमन बाधित हो गया. रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसानों की भी चिंताएं बढ़ गई है . बारिश और तेज हवा से फसलों को भारी नुकसान होने की आशंका है. जिले में बीते 24 घंटे मे करौली में 66 एमएम, हिंडौन में 57 और श्री महावीर जी में 81 एमएम बारिश दर्ज की गई है.
मौसम विभाग ने आगामी दो दिन मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है. उधर बारिश के चलते पांचना बांध में भी पानी की लगातार आवक हो रही है. फिलहाल पांचना बांध के दो गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है. पानी की आवक बढ़ने पर बांध के और गेट खोल पानी निकासी की जाएगी. जल संसाधन विभाग अधिकारी कर्मचारी बांध के जलस्तर पर नजर बनाए हुए हैं.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!