Karauli Crime News: राजस्थान के करौली में एक विधवा महिला न्याय की तलाश में अपने तीन बच्चों के साथ कलेक्ट्रेट सहित विभिन्न स्थानों पर भटकने को मजबूर है.


करौली में महिला तीन बच्चों के साथ भटकने को मजबूर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोमवार को पीड़ित महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ करौली एसपी से मिलकर आरोपी ससुराल जनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस दौरान महिला ने कई बार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाया है. हालांकि बाद में मंडरायल थाना अधिकारी से फोन पर वार्ता होने के बाद महिला गांव के लिए रवाना हो गई.


मंडरायल कस्बा के औंड मोड़ निवासी प्रीति दर्जी अपने तीन बच्चों के साथ सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंची और एसपी ममता गुप्ता से मिलकर घटना के 7 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाया.


ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाला


महिला का आरोप है कि उसके पति की मौत के बाद ससुराल जन उसे अपने साथ रखना नहीं चाहते है. महिला का आरोप है कि ससुराल जन उसके साथ मारपीट करते हैं. 7 दिन पूर्व रात में ससुराल जनों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया.


करौली रोडवेज बस स्टैंड पर रहने को मजबूर 


मारपीट के कारण वो घायल हो गई. घायल अवस्था में महिला हॉस्पिटल और थाने पहुंची तो वहां भी न्याय नहीं मिला. मामले को लेकर महिला ने एसपी से शिकायत की. शिकायत के बाद भी अभी तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई.


जिसके चलते महिला अपने बच्चों के साथ करौली रोडवेज बस स्टैंड पर रहने को मजबूर है. महिला का आरोप है कि ससुराल जनों द्वारा मारपीट के डर से वो वापस अपने घर नहीं जा रही.


मामले को लेकर मंडरायल थाना अधिकारी राम नरेश  का कहना है कि शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर ली है. मामले की जांच की जा रही है.