Karauli News: लांगरा थाना पुलिस ने स्मैक आउट ऑपरेशन के तहत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए आरोपी महेश मीणा एवं सीताराम मीणा है. पुलिस ने आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किए गए नशे के सौदागरों से पूछताछ के आधार पर गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से स्मैक की खरीद फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लांगरा थाना अधिकारी बासुदेव बसवाल ने बताया कि स्मैक आउट ऑपरेशन के लिए बनाई गई. टीम ने महेश सिंह मीणा उम्र 25 साल निवासी चोर खिड़कियां बाहर करौली एवं उसको स्मैक की सप्लाई देने वाले तस्कर सीताराम मीणा पुत्र रामदेव मीणा उम्र 24 साल निवासी सीतापुर थाना पचेवर तहसील मालपुरा टोंक को गिरफ्तार किया है.


आरोपी स्मैक तस्कर व्हाट्सएप चैट के माध्यम से खरीद व बिक्री के लिए बातचीत करते थे. महेश मीणा द्वारा स्मैक आने के बाद क्षेत्र में धर्म सिंह माली और अन्य को सप्लाई दी जाती थी. रुपयों का लेनदेन खातों में बैंक के बाहर बीसी केंद्र के माध्यम से किया जाता है.


आरोपी जयपुर में रहकर स्मैक की सप्लाई करता है. स्मैक तस्करों के तार गंगापुर, हिंडौन, कुड़गांव, जयपुर, कोटा झालावाड़ के तस्करों से जुड़े हुए हैं. पुलिस आरोपियों से स्मैक की खरीद बिक्री को लेकर पूछताछ कर रही है. थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को पूर्व में पकड़े गए तस्करों से पूछताछ के आधार पर कड़ी से कड़ी जोड़कर गिरफ्तार किया है.