Karauli News: मामचारी थाना पुलिस ने विस्फोटक पदार्थ की खरीद फरोख्त मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी राजेश मीणा निवासी चरी का हार मामचारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से अवैध विस्फोटक सामग्री की खरीद फरोख्त को लेकर पूछताछ में जुटी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामचारी थाना अधिकारी कमलेश मीणा ने बताया कि एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय व एएसपी गुमनाराम के निर्देशन में अपराधियों की धर पकड़ और अपराध नियंत्रण को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.  अभियान के तहत मामचारी थाना पुलिस ने अवैध विस्फोटक सामग्री खरीद फरोख्त के मामले में फरार आरोपी राजेश मीणा पुत्र स्व रमेश चंद मीणा उम्र 30 साल निवासी चरी का हार थाना मामचारी को गिरफ्तार किया है.


पुलिस आरोपी की तलाश में पिछले काफी समय से लगातार दबिश दे रही थी. लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा था. पुलिस में सूचना तंत्र के आधार पर फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस आरोपी से अवैध विस्फोटक सामग्री की खरीद फरोख्त को लेकर पूछताछ में जुटी है.