Karauli news: राजस्थान विधानसभा चुनाव में सपोटरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र पर अनूठा नजारा देखने को मिला. सपोटरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे प्रकृति संरक्षण का संदेश देने के लिए ईको फ्रेंडली मतदान केंद्र बनाया गया.नगर पालिका सपोटरा नगाड पालिका  द्वारा लोगों को संदेश देने के लिए हरित मतदान केंद्र बनाया गया. जहां पेड़ के पत्तों से पूरे केंद्र और आसपास के परिसर को सजाया गया .इको फ्रेंडली बनाने के लिए कार्मिकों द्वारा अशोक के पेड़ के पत्तों बस और फूल मालाओं से सजाया गया मतदान केंद्र पर तीन पोलिंग बूथ बनाए गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़े- मतदान का जज्बा देख लोग हुए कायल, IRS सुशील कुलहरी ने 21 किलोमीटर दौड़ लगाकर किया मतदान


इस दौरान मतदान केंद्र पर सेल्फी पॉइंट को भी हरे पेड़ों के पत्तों और अन्य सामग्री से सजाया गया. जहां मतदान के बाद मतदाता सेल्फी लेने के लिए उत्साहित नजर आए .इसके साथ ही मतदान केंद्र पर हरित विश्राम ग्रह भी बनाया गया जहां लोग विश्राम करते नजर आए .सपोटरा नगर पालिका द्वारा बनाए गए हरित मतदान केंद्र पर आने वाले मतदाताओं द्वारा इसकी सराहना की गई .लोगों को प्रकृति संरक्षण और संवर्धन का संदेश देने के लिए हरित मतदान केंद्र बनाया गया.


पांच मतदाताओं से परिसर में वृक्षारोपण


इस दौरान मतदान केंद्रों पर प्रथम पांच मतदाताओं से परिसर में वृक्षारोपण भी कराया गया और लोगों से भी अधिक से अधिक वृक्षारोपण की अपील की गई.आपको बता दें कि इस बार निर्वाचन आयोग द्वारा लोगों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान की गई है जहां पर आदर्श मतदान केदो के साथ ही प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं को भी सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं वहीं इको फ्रेंडली मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं. इको फ्रेंडली मतदान केदो के माध्यम से लोगों को प्रकृति के करीब लाने की कोशिश की गई है.


 साथ ही प्रकृति का संरक्षण और संवर्धन का भी संदेश दिया गया है निर्वाचन विभाग के संदेश को लेकर सपोर्टर नगर पालिका द्वारा प्रकृति संरक्षण और संवर्धन का संदेश देने के लिए इस अनूठे प्रयोग को किया गया जहां मतदान केंद्रों पर साज सजावट के साथ ही पेंटिंग पोस्टर भी इको फ्रेंडली तैयार किए गए.