Karauli news: बिपरजॉय चक्रवात के कारण दिनभर रहा बारिश का दौर रहा हैं.  टोडाभीम कस्बे सहित क्षेत्र में सोमवार को दिन भर हुई बारिश से टोडाभीम बालाजी मार्ग स्थित घाटी की सुरक्षा दीवार भरभरा कर गिर गई . गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई और बडा हादसा होने से टला गया . गौरतलब है कि बिपरजॉय चक्रवात की पूर्व चेतावनी के बाद भी उपखंड प्रशासन अलर्ट नजर नहीं आया रहा है. घाटी में चल रहे सड़क निर्माण एवं चौड़ीकरण कार्य के दौरान भी वाहनों की आवाजाही लगातार बनी रहती है.  जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोमवार एवं मंगलवार को दो दिन बिपरजॉय चक्रवात के दस्तक होने की पूर्व सूचना के बाद भी उपखंड प्रशासन एवं विभागीय अधिकारियों के द्वारा घाटी के रास्ते पर आवाजाही को बंद नहीं किया गया . ऐसे में घाटी में होकर वाहनों की आवाजाही एक बड़े हादसे को न्योता दे रही है. वहीं बारिश से घाटी में पत्थर गिर रहे है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा या अनहोनी हो सकती है . आपको बता दें कि सोमवार सुबह 4 बजे से बारिश का दौर कस्बे में रुक रुक कर जारी है . 


यें भी पढ़े- लड़की समझ कर लड़के के प्यार में पड़ा युवक, मिलने पहुंचा तो लूट लिया