Karauli News: कचरा डिपो बनी श्री महावीर जी की गंभीर नदी, दुर्गंध और कचरे से अटा पड़ा
Karauli News : श्री महावीर जी क्षेत्र की आस्था से जुड़ी गंभीर नदी कचरे से अटी हुई है. जिससे नदी क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है. अहिंसा नगरी श्रीमहावीरजी की गंभीर नदी में लोग कचरा डाल रहे हैं.
Karauli News : श्री महावीर जी क्षेत्र की आस्था से जुड़ी गंभीर नदी कचरे से अटी हुई है. जिससे नदी क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है. अहिंसा नगरी श्रीमहावीरजी की गंभीर नदी में लोग कचरा डाल रहे हैं.
भगवान महावीर की परम्परागत रथ यात्रा के दौरान पांचना बांध से नदी में पानी छोड़ा जाता है, जिससे भगवान से अभिषेक होता है, लेकिन नदी में गंदगी के कारण हालत खराब है. नदी में कचरे का ढेर लगा हुआ है.
बुजुर्गों के अनुसार गंभीर नदी को क्षेत्र की वैतरणी माना जाता रहा है, लेकिन अनदेखी के चलते यह कचरे से अटी नजर आती है। जिम्मेदार भी इसकी सफाई पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
उसी गंदगी की वजह से भगवान महावीर और शांतिनाथ मंदिर के बीच बने कॉजवे पुल से गुजरने वाले यात्रियों को दुर्गंध का सामना करना पड़ता है। इसके अतिरिक्त कस्बे से निकलने वाले कचरा, मेडिवेस्ट व क्षेत्र के दर्जनों गांवों में शौचालय के गटर की सफाई से निकले मलबे को गटर टैंकरों से नदी में डाला जा रहा है.
ऐसी मान्यता है कि वैशाख कृष्ण प्रतिपदा के दिनभगवान महावीर के लक्खी मेले पर रथ यात्रा मुख्य मंदिर से गंभीर नदी के तट पर पहुंचती है.
जहां गंभीर नदी के जल से भगवान महावीर का जलाभिषेक किया जाता है. अब नदी में गंदे नाले व सीवरेज पाइप लाइन से गंदगी गिरने से मैली हुई गंभीर के तट पर अभिषेक के स्वरूप को बदल दिया.
देशभर के धार्मिक तीर्थ क्षेत्रों और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि से जुड़े स्थलों पर विशेष स्वच्छता रखने के उद्देश्य भारत सरकार की योजना लाइट हाउस प्रोजेक्ट के अंतर्गत श्रीमहावीरजी तीर्थ क्षेत्र को सम्मिलित किया गया है. जिसमें स्वच्छता के विशेष प्रयास किए जाने है। उसके बावजूद भी नदी में गंदगी डाली जा रही है. जिससे माहौल खराब हो रहा है.