Karauli News: प्रदेश अध्यक्ष नारायण मीणा रहे करौली दौरे पर, पीएम के दौरे को लेकर की चर्चा
Karauli News: भाजपा सरकार के कार्यकाल का 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित राइजिंग राजस्थान को लेकर एससी एसटी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नारायण मीणा करौली पहुंचे. इस दौरान नारायण मीणा ने सपोटरा सहित विभिन्न स्थानों पर बैठक लेकर 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित प्रदेश दौरे को लेकर चर्चा की.
Karauli News: भाजपा सरकार के कार्यकाल का 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित राइजिंग राजस्थान को लेकर एससी एसटी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नारायण मीणा करौली पहुंचे. इस दौरान नारायण मीणा ने सपोटरा सहित विभिन्न स्थानों पर बैठक लेकर 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित प्रदेश दौरे को लेकर चर्चा की. इस दौरान करौली में एक मैरिज गार्डन में आयोजित प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया.
प्रेस वार्ता में एस टी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नारायण मीणा ने कहा कि भजनलाल मंत्रिमंडल के एक साल का परिणाम उत्कर्ष रहा है. राजस्थान राइजिंग सम्मिट के साथ भजनलाल सरकार का इतिहास में नाम दर्ज हो गया है. हम कल्पना कर सकते हैं कि राज्य में विकास के नए आयाम आगे भी स्थापित होंगे. नरेंद्र मोदी का विकसित भारत बनाने और ना खाऊंगा ना खाने दूंगा का संकल्प पूरा हो रहा है. राजस्थान में राइजिंग इन्वेस्टमेंट सबमिट के साथ राजस्थान से शुरुआत हो चुकी है.
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि राजस्थान सरकार के द्वारा करौली जिले में पीडब्ल्यूडी के लिए 85 करोड रुपए की लागत से करौली से हिंडौन, महूवा से गंगापुर, हिंडौन बयाना, भरतपुर करौली में बाईपास सड़क की घोषणा के कार्य की डीपीआर के लिए 40 लाख रुपए, 60 करोड़ की लागत से सलेमपुर से बालोती -डाबरा शेखपुरा, बड़वासन देवी, नरौली, कैलादेवी हाई लेवल सड़क, 25 करोड़ की लागत से हाड़ोती- महावीर जी, खेड़ा सड़क -गंभीर नदी पर करौली में उच्च स्तरीय पुल के निर्माण कार्य योजना की गई है.
22 करोड़ की लागत से मोठीया पुर से जगर वाया हरि रामपुर सड़क निर्माण के चौड़ाइकरण ,प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5 करोड़ की राशि को स्वीकृत किया गया है. 11 करोड़ की लागत से चौड़ा गांव जोड़ली,पहाड़पुर ,बुकना नगर परिषद- नगर पालिका क्षेत्र में अतिरिक्त से क्षतिग्रस्त ग्रस्त सड़कों के 6 पॉइंट 84 किलोमीटर लंबाई में राशि 540 करोड़ की लागत से 25 का स्वीकृत किए गए हैं.
3 करोड़ की लागत से करौली हिंडौन स्टेट हाईवे 22 पर फोरलेन उच्च स्तरीय पल एवं करौली में बाईपास निर्माण की घोषणा की. डीपीआर बनाकर एनडीए जारी की जा चुकी है. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में भी दिव्यांगों को जिला मुख्यालय फिजियोथैरेपी, स्पीच थेरेपी कि सुविधा प्रदान की जा रही है. पशुपालन विभाग में कुड़गांव में पशु चिकित्सा का प्रथम श्रेणी का पशु चिकित्सालय क्रमोन्नत किया.
भरतपुर संभाग प्रभारी हेमराज मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा ऊर्जा विभाग पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत जिले में आदर्श 100 ग्राम बनाए जाने हैं. प्रत्येक ग्राम में दो मेगावाट की क्षमता तक के सोलर पावर प्लांट की स्थापना की जाएगी एवं जिला स्तरीय संचालन समिति का गठन किया जाएगा. करौली मुख्यालय पर स्थित महाविद्यालय में पाठ्यक्रम शुरू किए जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
करौली जिले के मुख्यालय पर स्थित महाविद्यालय में कंप्यूटर साइंस के विषय शुरू किए जाने को आदेश जारी किया जा चुका है. 15 दिसंबर को भाजपा की राजस्थान सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर सभी को बहुत-बहुत बधाई दी. नरेंद्र मोदी की 17 दिसंबर को जयपुर में आगमन को लेकर करौली जिले से 6000 से ज्यादा कार्यकर्ता जयपुर पहुंचेंगे. प्रत्येक विधानसभा से लगभग 15 सौ से 2000 का कार्य कर्ताओं के पहुंचने का लक्ष्य रखा है.
प्रेस वार्ता के दौरान करौली जिला संगठन प्रभारी प्रेम प्रकाश शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष शिवकुमार सैनी, पूर्व जिला अध्यक्ष पहलाद सिंगल, कैलाश चंद शर्मा, महेंद्र मीणा,भाजपा जिला प्रवक्ता- मीडिया संयोजक मुकेशसालोत्री, जिला मीडिया शहर संयोजक योगेंद्र सिंघल मौजूद रहे.