Karauli news: राजस्थान के करौली जिला के सपोटरा उपखंड क्षेत्र के जोडली गांव में पिछले दिनों भाजपा महिला नेत्री एवं जिला परिषद सदस्या गिरजा मीणा के आवास में मध्य रात्रि को घुसकर चोरी करने वाला चोर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया है. चोर ने भाजपा नेत्री गिरिजा मीणा के आवास में चोरी करने की बात भी कबूली है वहीं चोर ने 15 अगस्त की मध्यरात्रि को घर में घुसकर चोरी कर ले जाए गए. तीनों स्मार्टफोन भी ग्रामीणों को लौटाए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्रामीणों द्वारा की गई पूछताछ में चोर ने खुद का नाम पता लवकुश मीणा पुत्र रमजू उर्फ रामदयाल मीणा निवासी दीवानपुरा थाना सपोटरा का है, चोर को पकड़कर जैसे ही ग्रामीण जोड़ली गांव में लेकर आए तो ग्रामीणों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई और जब चोर से पूछताछ की तो उसने खुद को नशे का आदी होना बताया और कहा कि 15 अगस्त की रात्रि को मेरे द्वारा ही गिरिजा मीणा के आवास में चोरी की गई थी और तीनों स्मार्टफोन मैने ही चुराए थे पुलिस से बचने के लिए मैं अपने ससुराल में जाकर छुप गया था.


ग्रामीण चोर को पकड़कर गांव के पंच पटेलों के मध्य गांव की हथाई पर लेकर पहुंचे तो पंच पटेलों ने चोर लवकुश मीण से नाम पता पूछा और चोरी की वारदात करने को लेकर पूछताछ की तो चोर लवकुश मीना ने जिला परिषद सदस्या गिरिजा मीणा के घर में चोरी की वारदात करना कबूल करते हुए चोरी कर ले जाए गए. तीनों स्मार्टफोन लौटा दिए, ग्रामीणों ने चोर पकड़ने की सूचना सपोटरा थाना पुलिस को सूचना दी, सपोटरा थाना पुलिस सूचना मिलने पर जोड़ली गांव पहुंची तो गांव के पंच पटेलों ने चोर लवकुश मीना पुत्र रमजू मीणा उर्फ रामदयाल निवासी दिवानपुरा थाना सपोटरा और चोरी कर ले जाए गए तीनों स्मार्टफोन सपोटरा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिए. पुलिस चोर को लेकर सपोटरा थाना ले आई है, और फिलहाल चोरी की वारदात करने को लेकर पूछताछ कर रही है.


यह भी पढ़े- आरएएस एग्जाम के तीसरे चरण का इंटरव्यू कल से होगा शुरू, ये सब लाना न भूलें..