हिंडौन से महंगे ड्राई फ्रूट्स के पैकेट,गुटखा और बीड़ी की बोरियां चुरा ले गए चोर,करौली पुलिस के हाथ खाली?
Karauli: करौली के हिंडौन से आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि इन घटनाओं पर कोई लगाम क्यों नहीं लग रहा है. हालही में चोरों ने एक दुकान से महंगे ड्राई फ्रूट्स के पैकेट,गुटखा,बीड़ी की बोरियां चुरा ले गए हैं.
Karauli: करौली के हिण्डौन में चोरों ने एक रात में ही दो अलग-अलग स्थानों पर दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया.जिसमें लाखों की नगदी व माल पार कर लिया. एक दुकान से चोर लाखों रुपये कीमत के महंगे ड्राई फ्रूट्स के पैकेट,गुटखा,बीड़ी की बोरियां चुरा ले गए. घटना की सूचना पर सोमवार सुबह पुलिस ने मौके का जायजा लिया.
करौली के हिण्डौन नई मंडी थाना क्षेत्र के रेलवे ओवरब्रिज के पास सन्चालित जगदम्बा किराना स्टोर के शटर का ताला तोड़ चोर ड्राई फ्रूट्स के पैकेट,बीड़ी की बोरियां व गुटखा,पान मसाला के कार्टून चुरा ले गए. पीड़ित दुकानदार दीनदयाल गुप्ता ने बताया सुबह समीप के एक दुकानदार ने उन्हें चोरी होने की जानकारी दी. घटना की जानकारी पर नई मंडी थाना प्रभारी बृजेन्द्र सिंह मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे.
दुकान के पीछे के हिस्से में पानी के केम्पर बिखरे पाए. मामले की रिपोर्ट दुकानदार दीनदयाल गुप्ता ने पुलिस को दी है. गत वर्ष मार्च माह में ही इसी दुकान से चोरी की घटना हो चुकी है. दुकानदार ने बताया चोरी की घटना के बाद उन्होंने दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगवाए.लेकिन चोरों ने कैमरे की वायर तोड़ दी और सीडीआर भी ले गए.
इसी प्रकार हिण्डौन कोतवाली थाना क्षेत्र के डेम्प रोड स्थित शांति पैलेस के नीचे शादी समारोह से जुड़े सामानों की बिक्री की दुकान से अज्ञात चोर बीती रात शटर तोड़ दुकान के गल्ले में रखे 1.50 लाख रुपए की नगदी चुरा ले गए.इस मामले में पीड़ित दुकानदार राकेश गुप्ता की ओर से कोतवाली थाने में चोरी की रिपोर्ट पेश की गई है. चोरी की घटनाओं से स्थानीय दुकानदारों में रोष व्याप्त है.
ये भी पढ़ें- Hanuman Beniwal: आरएलपी सुप्रीमों हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान,कहा- पार्टी राजस्थान की 150 सीटों पर लड़ेगी चुनाव