Karauli news: जानिए कौन बने हिण्डौन क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ?
Karauli news: हिण्डौन क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड के संचालक मंडल के अध्यक्ष पद पर भूपेंद्र सिंह सोलंकी को लगातार चौथी बार निर्विरोध चुना गया. वही जितेंद्र को संचालक मंडल का निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया है.
Karauli news: हिण्डौन क्रय विक्रय सहकारी समिति संचालक मंडल चुनावों के लिये नियुक्त निर्वाचन अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि संचालक मंडल अध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिए नाम वापसी के बाद केवल एक नाम निर्देशन पत्र के वैध रहने के कारण महू इब्राहिमपुर ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोलंकी को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है. उन्होंने बताया कि इसी दौरान उपाध्यक्ष पद के लिए भी निर्वाचन हुआ जिसमें भी केवल एक नाम निर्देशन पत्र वैध रहने के कारण जितेंद्र निवासी दानापुर को उपाध्यक्ष चुना गया है.
ये भी पढ़ें- Chittorgarh news: नवाचार के तहत आवेदकों को उनके घर पर जाकर किया पट्टो का वितरण, जानिए मामला
नवनिर्वाचित अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोलंकी एवं उपाध्यक्ष जितेंद्र का सहकारी समिति के निर्वाचित सदस्यों सहित चुनाव अधिकारी व गणमान्य लोगों ने माला और साफा पहना कर स्वागत किया एवं जीत की बधाई दी. उल्लेखनीय है कि गत 8 अप्रैल को हिंडोन क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड के प्रबंधकारिणी समिति के सदस्यों के लिए निर्वाचन हुआ था. जिसमें अ श्रेणी के गोपाल लाल मीणा अध्यक्ष ग्राम सेवा सहकारी समिति दानालपुर ओम प्रकाश वर्मा अध्यक्ष ग्राम सेवा सहकारी समिति खेड़ा, निरंजन अध्यक्ष ग्राम सेवा सहकारी समिति कोटरी, भूपेंद्र सिंह सोलंकी अध्यक्ष ग्राम सेवा सहकारी समिति इब्राहिम पुर, रतिराम अध्यक्ष ग्राम सेवा सहकारी समिति शेरपुर एवं पुष्पेंद्र सिंह अध्यक्ष क्यारदा खुर्द ग्राम सेवा सहकारी समिति सभी 6 सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित किया गया था.
इसी तरह ब श्रेणी में विजय सिंह कंचरौली, राजश्री दानापुर, भगवान देवी गीत का पूरा जितेंद्र दानापुर राम भरोसी जाटव महू खास सभी 5 सदस्यों को भी निर्विरोध निर्वाचित किया गया था . अ एवं ब श्रेणी के निर्वाचित सदस्यों में से गुरुवार को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न कराया गया. जिसमें भूपेंद्र सिंह सोलंकी को अध्यक्ष और जितेंद्र सिंह को उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया है. उल्लेखनीय है 2014 में क्रय विक्रय सहकारी समिति के संचालक मंडल का कार्यकाल पूरा होने के बाद प्रशासक नियुक्त किया गया था. इस तरह 9 वर्ष बाद संचालक मंडल का फिर से चुनाव संपन्न हुआ है.
ये भी पढ़ें- Sikar में डोटासरा ने BJP पर कसा तंज, कहा- 12 नेता मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे